मनोरंजन

Ideas Of India 2023 By ABP Network Manoj Bajpayee Talk About Ott Platform Read Here

Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क के खास कार्यक्रम आइडियाज ऑफ इंडिया 2023 में बतौर गेस्ट हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी ने शिरकत की है. इस दौरान मनोज बायपेजी (Manoj Bajpayee) ने मौजूदा सयम में बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म के क्रेज को लेकर बड़ी बात कही है. इसके साथ ही मनोज ने हिंदी सिनेमा में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रभाव से बदलाव को लेकर भी जिक्र किया है.

कैसे बदली फिल्मों से ओटीटी की दुनिया
एक वक्त में एक विधा को सोच कर लोग एक्टिव होते हैं तो वह काम करती है. राम गोपाल वर्मा की सत्या ने जो काम किया, उसे देख कर नए डायरेक्टर को अपनी किस्सा बयानी करनी की नई राह मिली. हर 20 साल के बाद ऐसा होता है कि जेनरेशन चेंज होती है.ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए मनोज वाजपेयी ने कहा कि 4 साल पहले ओटीटी इंडिया में आया लेकिन नार्कोज जैसे शो पहले से भी अमेरिका में धूम मचा रहा था. जब नए कॉन्सेप्ट कला में जुड़ते हैं तो डिमांड ज्यादा होती है. मुझे इस बात की खुशी है कि दर्शक डिमांड कर रहा है. दर्शक अलग अलग माध्यम में अलग अलग चीजें चाहता है.

 पैनडमिक की वजह से ज्यादा बढ़ा ओटीटी का क्रेज
अपनी बातों को आगे जारी रखते हुए मनोज बायपेजी ने ये भी बताया है कि- कोरोना पैनडमिक की वजह से ओटीटी का क्रेज पहले तुलना में काफी ज्यादा बढ़ा है.  खासकर हिंदुस्तान में कोरोना महामारी के बाद ओटीटी का क्रेज दर्शकों में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं दर्शक ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए काफी डिमांड कर रहा है. मालूम हो कि मनोज की वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक मानी जाती है. 

यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है ‘फैमिली एंटरटेनर’, लेकिन है वन टाइम वॉच 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button