Ideas Of India 2023 By ABP Network Arvind Kejriwal Wife Sunita Kejriwal Not Talk Income Tax Resignation

Ideas of India Summit 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एबीपी नेटवर्क (ABP Network) के खास कार्यक्रम ‘आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023’ में अपने राजनीतिक जीवन, आम आदमी पार्टी (AAP) के सफर और अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र किया. उन्होंने इस दौरान बताया कि उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल ने उनसे दो महीने तक बात करना छोड़ दी थी. इसका कारण नौकरी छोड़ना था.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं अपनी धर्मपत्नी को धन्यवाद कहूंगा कि उन्हें एक सिरफिरा पति मिला और वो आजतक निभा रही हैं. साल 2000 में परिवर्तन वेबसाइट शुरू की. करीब दो से तीन साल विदाउट पे छुट्टी पर रहा. फिर लगा कब तक ऐसा चलेगा. इसके बारे में पत्नी को पता था लेकिन मैं इस्तीफे की बात उन्हें नहीं बता सका इसलिए चुपचाप इस्तीफा देकर आ गया. जिस क्लर्क को मैंने इस्तीफा दिया था वो मेरी पत्नी के साथ काम कर चुका था. उन्होंने मेरी जीवन साथी को बता दिया. इस कारण उन्होंने दो महीने मुझसे बात नहीं की.”
‘काम करते रहो’
इसको लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजनीति से लेकर नौकरी तक परिवार ने मेरा साथ निभाया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सफर ने उनका यह भरोसा बढ़ा दिया है कि काम करते रहो. केजरीवाल ने किस्सा सुनाते हुए कहा किसी को यकीन नहीं था कि अन्ना आंदोलन इतना बड़ा होगा लेकिन यह ही चार महीने बाद मुंबई में नहीं चला,
#ABPIdeasOfIndia : अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पत्नी का धन्यवाद क्यों किया…. आप भी सुनिए@dibang | https://t.co/p8nVQWYM7F #ABPIdeasOfIndia #NayaIndia #IndianRailways @ArvindKejriwal pic.twitter.com/IRoCbhKluD
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2023
‘तब तक मौत ना आए’
सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को कहां देख रहे के सवाल पर कहा कि हमने अच्छा काम किया है. इसके लिए कभी नहीं सोचा कि राजस्थान या किसी दूसरे राज्य मे इलेक्शन जीते. सब कुछ खुद होता गया. मैंने भगवान से एक चीज मांगी है कि मुझे तब तक मौत ना आए जब तक मैं भारत को नंबर 1 देश ना देखूं.
ये भी पढ़ें- Ideas of India 2023: ‘गुलमोहर’ को लेकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात, बताया क्यों है फिल्म खास?–