उत्तर प्रदेशभारत

ICU में मुख्तार, बड़े भाई अफजाल अंसारी ने कहा जेल में ही मारने की साजिश, दुआं करें सब | mukhtar ansari admitted in banda medical college afzal ansari made big allegations stwas

ICU में मुख्तार, बड़े भाई अफजाल अंसारी ने कहा- जेल में ही मारने की साजिश, दुआं करें सब

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी (फाइल फोटो).

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ICU में है. तबीयत खराब होने पर उसे बीती रात जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया. अभी बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, अभी मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उसे पेट में दर्द की शिकायत थी, लेकिन मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने जहर देने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि जेल के अंदर ही उनके भाई को मारने की कोशिश हो रही है.

मुख्तार अंसारी को सोमवार रात तीन बज कर 55 मिनट पर बांदा मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था. फिर कुछ देर बाद मुख्तार के परिवार को ये जानकारी दी गई, जिसके बाद मुख्तार के परिवार के लोग बांदा पहुंचे. मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से बीएसपी के सांसद हैं. इस बार वे समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी मानें तो 40 दिन पहले भी मुख्तार को जहर देने की कोशिश की गई थी.

बांदा जेल के जेलर और 2 डिप्टी जेल सस्पेंड

मुख्तार अंसारी को खाना देने से पहले उसे जेल के स्टाफ टेस्ट करते हैं. पिछली बार तीन लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. बाराबंकी की जिला अदालत से मुख्तार ने इस मामले की जांच कराने की अपील भी की है. बाराबंकी अदालत में उसे 21 मार्च को पेश होना था. उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होनी थी, लेकिन जेल प्रशासन ऐसा नहीं कर पाया. बाद में लापरवाही के आरोप में बांदा के जेलर राजेश कुमार और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

मुख्तार को मिटाने की कोशिश हो रही- अफजाल अंसारी

बड़े भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि काफी दिनों से मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है. सबकी मौत का एक दिन निश्चित है, लेकिन शैतान कोशिश तो कर सकता है. मुख्तार को मिटाने की, खत्म करने की तमाम कोशिशें हो रही हैं. ऊसरी चट्टी कांड में मुख्तार की गवाही न हो, इसलिए ये साजिश हो रही है. मुख्तार गवाही देगा तो बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह को सजा हो जाएगी. सरकार, अपराधियों, अफसरों की मिलीभगत से ये सब अंजाम देने की कोशिश चल रही. हम कानून के रास्ते से मुख्तार की सुरक्षा के लिए कोशिश कर रहे हैं.

मुख्तार अंसारी पर 65 केस दर्ज, 8 मामलों में हुई सजा

मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी भी अपने पिता से मिलने बांदा पहुंचा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उमर ने सबसे अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की है. मुख्तार अंसारी साल 2005 से ही जेल में है. उस पर कुल 65 केस दर्ज हैं. हाल के डेढ़ साल में उसे आठ मामलों में सजा हो चुकी है. इसी कारण वो पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाया. उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी और भतीजा मन्नू अंसारी भी विधायक हैं. मुख्तार पर बीजेपी विेधायक कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button