खेल

hardik pandya 29 runs in one over gurjapneet singh syed mushtaq ali trophy baroda vs tamilnadu gurjapneet csk ipl 2025

Hardik Pandya 29 Runs SMAT 2024: सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भारत के नामी खिलाड़ी कहर बरपा रहे हैं. अब हार्दिक पांड्या ने ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए एक ही ओवर में 29 रन ठोकने का कारनामा कर दिया है. दरअसल 27 नवंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें बड़ौदा ने 3 विकेट से जीत दर्ज की है. इसी मैच में हार्दिक महज 20 गेंद में पचासा ठोकने के चलते भी चर्चाओं में आ गए हैं.

एक ओवर में 29 रन

इस मैच में तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बड़ौदा का स्कोर 16वें ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन हो गया था. इस बीच 17वें ओवर में गुरजपनीत गेंदबाजी करने आए, जिनके ओवर में हार्दिक ने चार छक्के और एक चौका समेत कुल 29 रन बटोरे. जहां बड़ौदा को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 66 रन बनाने थे, वहीं 17वें ओवर में आए हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद उनकी टीम को 18 गेंद में 36 रन बनाने थे.

16वें ओवर के समाप्त होने तक हार्दिक पांड्या 10 गेंद में 15 रन बना चुके थे. गुरजपनीत की पहली तीन गेंदों पर भारतीय ऑलराउंडर ने छक्कों की हैट्रिक लगा दी. चौथे प्रयास में गुरजपनीत नो-बॉल कर बैठे, वहीं चौथी ऑफिशियल गेंद पर हार्दिक ने फिर से सिक्स लगा दिया. पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी बॉल पर सिंगल लेकर हार्दिक ने इस ओवर में कुल 29 रन बटोरे. वहीं नो बॉल समेत ओवरमें 30 रन आए.

गुरजपनीत सिंह को CSK ने खरीदा है

गुरजपनीत बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के समय चर्चाओं में आए थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. गुरजपनीत ने अपने टी20 करियर में अभी दो ही मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 ही विकेट लिए हैं. वो इसलिए भी एक घातक गेंदबाज सिद्ध होते आए हैं क्योंकि उनकी हाईट 6 फुट 3 इंच है और बाएं हाथ से बहुत बढ़िया एंगल से गेंदबाजी करते हैं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 की सभी 10 टीम और उनका सबसे महंगा प्लेयर, लखनऊ-पंजाब ने सबके उड़ाए होश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button