उत्तर प्रदेशभारत

UP: बाप बेटे ने 2 मासूमों को अगवा किया, फिर बोरी में बंदकर गन्ने के खेत में छिपाया Video | up lakhimpur kheri two children kidnapped kept in sack and hidden in sugarcane field stwas

UP: बाप-बेटे ने 2 मासूमों को अगवा किया, फिर बोरी में बंदकर गन्ने के खेत में छिपाया- Video

खेत में बोरी में बंद मिले बच्चे.

उत्तर प्रदेश के लखीमुपर खीरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उचौलिया थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों का अपहरण कर लिया गया. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई. शाम के समय दोनों बच्चे एक खेत से बोरी में बंधे हुए मिले. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले में गांव के ही एक बाप-बेटे की बच्चों के अपहरण में संलिप्तता पाई जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बता दें कि उचौलिया थाना क्षेत्र के एकघरा गांव निवासी अवनीश कुमार राठौर का बेटा अनिकेत (4) और इंद्रपाल का बेटा अंकित (4) गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं. प्रतिदिन की तरह दोनों स्कूल गए हुए थे. बच्चों की छुट्टी करीब 11 बजे हो जाती है, लेकिन वह समय पर घर नहीं पहुंचे. दोनों के परिजन उनकी तलाश में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. बच्चे वहां नहीं थे. यह जानकार परिजनों की बेचैनी बढ़ गई.

गन्ने के खेत में बोरी में बंद मिले बच्चे

परिजनों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. गांव में इधर-उधर पूछताछ शुरू हुई. परिजनों को पता चला कि बच्चे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखे गए हैं. वह उनको पकड़कर ले जा रहा था. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गांव में छानबीन शुरू कर दी. शाम करीब पांच बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले. उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था.

बोरी में बंद एक बच्चे ने किसी तरह खुद को छुड़ाया

बताया जा रहा है कि जब पुलिस और परिजन बच्चों के पास पहुंचे तो एक बच्चा खुद को छुड़ा चुका था, जबकि दूसरा बच्चा बोरी में बंधा हुआ मिला. बच्चों ने भी गांव के उसी व्यक्ति पर पकड़कर ले जाने का आरोप लगाया. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों का आरोप है कि यह करतूत आरोपी व्यक्ति और उसके बेटे की है.

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. इंस्पेक्टर उचौलिया डीपी सिंह ने बताया कि दोपहर में बच्चे गायब हुए थे. शाम को वह बरामद कर लिए गए हैं. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button