खेल

icc penalizes england and new zealand three points deduction world test championship points table wtc 2025 final scenarios

ICC World Test Championship Points Table: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को तीन पेनल्टी प्वाइंट्स देकर सजा सुनाई है. दोनों टीमों को क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में स्लो-ओवर रेट के कारण पेनल्टी प्वाइंट्स दिए गए हैं. इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है, दूसरी ओर इस पेनल्टी से कीवी टीम की उम्मीदों को बहुत तगड़ा झटका लगा है. 3 अंक कटने के कारण न्यूजीलैंड अब WTC प्वाइंट्स टेबल में चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है और श्रीलंका को नंबर-4 तोहफे के रूप में मिल गया है.

न्यूजीलैंड का पॉइंट्स प्रतिशत अब घट कर 47.92 हो गया है और अपने अगले सारे मैच जीतकर उसका प्रतिशत अधिकतम 55.36 तक जा सकता है. अभी ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और भारत टेबल में कीवी टीम से आगे हैं. टीम इंडिया पहले (61.11), दक्षिण अफ्रीका दूसरे (59.26), ऑस्ट्रेलिया तीसरे (57.26) और श्रीलंका (50) चौथे स्थान पर विराजमान है. अब न्यूजीलैंड का फाइनल का समीकरण कुछ ऐसा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी दोनों मैच जीत लेता है तो भी उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना होगा.

ICC ने पेनल्टी के संबंध में स्टेटमेंट जारी करके बताया, “अगले साल लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में ट्विस्ट आ गया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच में स्लो-ओवर रेट के चलते दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स में तीन अंकों की कटौती की जा रही है. इससे फाइनल की रेस अब अधिक रोमांचक बन गई है.”

भारत को मिलेगा फायदा

अभी तक पांच टीमें सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की रेस में बनी हुई हैं. चूंकि न्यूजीलैंड का फाइनल में जाना अब बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है, इसलिए टॉप पर मौजूद भारत के लिए एक खतरा लगभग कम हो गया है. श्रीलंका का आगामी शेड्यूल बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है, इसलिए कायदे से देखा जाए तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, ये तीन देश फाइनल के प्रबल दावेदार प्रतीत हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

डरी हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम? बुमराह का है खौफ? कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने खोले बड़े राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button