खेल

ICC May Impose Stop Clock Rule In T20 World Cup Batting Team Get 5 Penalty Runs Here Know In Details

What Is ICC Stop Clock Rule: पिछले सीजन आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू किया गया. इस नियम के मुताबिक, किसी मैच के बीच में प्लेइंग इलेवन में खेल रहे खिलाड़ियों की अदला-बदली संभव है. दरअसल, बीसीसीआई के अलावा आईसीसी लगातार नए नियमों पर काम कर रही है, ताकि फैंस के लिए क्रिकेट को मजेदार बनाया जा सके. इसके मद्देनजर लगातार कई तरह के नियम आजमाए जा रहे हैं. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

टी20 वर्ल्ड कप में दिखेगा बड़ा बदलाव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में स्टॉप क्लॉक रूल लागू करने के लिए तैयार है. लेकिन क्या आप जानते हैं स्टॉप क्लॉक रूल क्या होता है? इस नियम के लागू होने के बाद क्रिकेट कितना बदलेगा? दरअसल, स्टॉप क्लॉक रूल लागू होने के बाद फील्डिंग टीम को नया ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड का वक्त दिया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर किसी टीम के गेंदबाज ने अपना ओवर खत्म किया तो 60 सेकेंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू करना होगा. इस बीच थर्ड अंपायर 60 सेकेंड का टाइमर लगा देंगे, ताकि फील्डिंग टीम को कोई गलतफहमी ना हो और सही समय पर ओवर शुरू कर सके.


… तो विपक्षी टीम को मिल जाएंगे 5 रन?

लेकिन अगर विपक्षी टीम तय 60 सेकेंड के अंदर दूसरा ओवर शुरू नहीं पाएगी तो क्या होगा? दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो फील्डिंग टीम को कीमत चुकानी होगी. इसके बदले बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिलेंगे. हालांकि, इससे पहले 2 बार अंपायर संबंधित फील्डिंग टीम को चेतावनी देंगे, लेकिन अगर तीसरी बार गलती हुई तो 5 अतिरिक्त रन विपक्षी टीम को मिल जाएंगे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि स्टॉप क्लॉक रूल लागू होने के बाद टी20 फॉर्मेट में कितना बदलाव होता है?

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup इतिहास के 5 सबसे कामयाब विकेटकीपर, MS Dhoni किस नंबर पर हैं?

एक T20 World Cup में इन टीमों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, जानिए भारत कहां है?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button