खेल

ICC Is Set To Limit The Number Of Overseas Players Franchise Teams Can Sign To Protect Test Cricket

ICC New Rule For T20 Leagues: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट काफी तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिला है. इस कारण कई बड़े खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट की जगह टी20 फॉर्मेट को खेलने में अपनी प्राथमिकता दे रहे हैं. कई बड़े खिलाड़ियों ने टी20 लीग में अपना ध्यान लगाने के लिए समय से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट फॉर्मेट को बचाने के लिए अगले कुछ महीनों में फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खिलाड़ियों को काफी ज्यादा पैसा मिलता है और इसी कारण वह अब देश की जगह इसे खेलने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ के अनुसार आईसीसी जुलाई महीने में टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगाम लगाने के लिए 2 नए नियम लेकर आ सकती है. इससे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को टी20 लीग टीमों द्वारा दिए जाने वाले पैसे से बचाया जा सके.

हाल में ही इंग्लैंड टीम के ओपनिंग जेसन रॉय ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड टीम के साथ अपने अनुबंध को खत्म कर दिया था. आईसीसी जो 2 नियम लेकर आ सकती है उसमें प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को सीमित करने के साथ एक टीम में कितने विदेशी खिलाड़ी हो सकते वह भी शामिल किया जा सकता है.

आईपीएल में पहले से ही यह दोनों नियम हैं लागू

वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन से ही इसमें यह दोनों ही नियम लागू हैं. जिसमें कोई भी टीम अपनी प्लेइंग 11 में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती. इसके अलावा एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल किए जा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल लीक! 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 48 मैच, जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button