टेक्नोलॉजी

HMD Fusion launched in India with 8GB RAM and 108MP Camera know specifications price sale details inside

HMD Fusion Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD ने अपना एक नया फोन HMD Fusion को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8GB रैम के साथ ही 256GB स्टोरेज भी उपलब्ध कराया है. वहीं डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. डिजाइन की बात करें तो इस फोन का लुक काफी यूनिक और आकर्षित करने वाला है.

HMD Fusion Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दो आउटफिट में उतारा है. यह फोन HMD Fusion Gaming Outfit और HMD Fusion Flashy Outfit में उतारा है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. वहीं ये डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.

शानदार कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो HMD Fusion में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. फोन में फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड, Flashy Shot 2.0 जैसे फीचर्स भी दिए हुए हैं.

पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. HMD Fusion एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. फोन को 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है.

कितनी है कीमत

अब फोन की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने HMD Fusion की कीमत 17,999 रुपये रखी है. हालांकि कंपनी ने अभी फोन को स्पेशल प्राइस 15,999 रुपये में पेश किया है जो लिमिटेड समय के लिए ही है. फोन के साथ कंपनी गेमिंग और फ्लैशी आउटफिट भी दे रही है. इस फोन की बिक्री 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारी वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

क्या है Pig Butchering Scam! जानें कैसे होती है लोगों से ठगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button