HTC Wildfire E3 Lite Launched Check Smartphone Price And Specs Details

HTC Wildfire E3 Lite Launched: आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने HTC कंपनी के बारे में नहीं सुना होगा. दरअसल, ये एक मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी है जिसने एक नया फोन अफ्रीकी मार्केट में आज लॉन्च किया है. कंपनी ने HTC Wildfire E3 Lite को आज लॉन्च किया है. ये मोबाइल फोन HTC Wildfire E3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है जिसे कंपनी ने 2021 में लॉन्च किया था. नया फोन अफॉर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्राहकों को बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते हैं.
मोबाइल फोन के स्पेक्स
इस मोबाइल फोन की जो सबसे बड़ी बात है वो है इसमें मिलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी. स्मार्टफोन 6.51 इंच की एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. मोबाइल फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 3/32GB और 4/64GB है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और एक 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. HTC Wildfire E3 Lite स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं है. मोबाइल फोन को ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर में खरीद पाएंगे. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान भी अभी नहीं किया है.
2009 से बनाने शुरू किए एंड्रॉइड फोन
एचटीसी एक मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर ताइवान में है. वैसे एचटीसी का मतलब हाई टेक कंप्यूटर कॉरपोरेशन है जिसे लोग अब शॉर्ट फॉर्म में एचटीसी कहते हैं. इस कंपनी ने शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट विंडो बेस्ड मोबाइल फोन बेचने शुरू किए थे लेकिन 2009 के बाद कंपनी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाना शुरु कर दिया था. पिछले कुछ सालों से एचटीसी ने भारतीय बाजार में कोई नया फोन लॉन्च नहीं किया है.
कल लॉन्च होगा ये फोल्डेबल फोन
टेकनो फैंटम V फोल्ड स्मार्टफोन कल भारत में लॉन्च होगा. स्मार्टफोन को आप 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. अर्ली एक्सेस सेल के तहत आप टेकनो फैंटम V फोल्ड को 77,777 रुपये में खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन में आपको 7.85 इंच की मेन स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस 5G चिपसेट का सपोर्ट और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
News Reels
यह भी पढ़ें: आपके काम को आसान बनाने लिए कीबोर्ड में दी गई हैं F Keys, क्या आपको इन्हें इस्तेमाल करना आता है?