मनोरंजन

Hrithik Roshan Welcomes New Year With Saba Azad His Sons And Cousin Pashmina Roshan Actor Seen Flying Lantern Watch Video

 Hrithik Roshan Saba Azad Pic: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने इस साल क्रिसमस अपने दोनों बच्चों रेहान और हिरदान, गर्लफ्रेंड सबा आजाद और कजिन पश्मीना रोशन के साथ सेलिब्रेट किय़ा. इस दौरान एक्टर ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जिन्हें फैंस ने काफी लाइक किया. वहीं वे न्यू ईयर से ठीक पहले वेकेशन से लौटे हैं और रोशन फैमिली ने खास अंदाज में नए साल का स्वागक किया.

ऋतिक ने फैमली के साथ नए साल का वेलकम किया
बता दें कि ऋतिक ने सबा, पश्मीना और अपने दोनों बच्चों के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नए साल का वेलकम किया. दरअसल उन्होंने एक फ्लाइंग लालटेन जलाई और उसे आसमान में उड़ा दिया. पशमीना ने इसकी वीडियो शेयर कर सभी को न्यू ईयर विश किया. वहीं फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.


पश्मीना बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू
बता दें कि राजेश रोशन की बेटी पश्मीना ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में रोहित सराफ, नैला ग्रेवाल और जिबरान खान भी हैं. फिल्म का निर्देशन निपुन अविनाश धर्माधिकारी ने किया है.

ऋतिक ने नए साल पर फ्लॉन्ट किए अपने एब्स
इस बीच, नए साल पर ऋतिक ने सभी को जिम जाने के लिए एक ‘नॉट-सो-सटल’ रिमाइंडर दिया. उन्होंने अपनी बॉडी और एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो गए. बता दें कि ऋतिक जल्द ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button