Hrithik Roshan and Jr NTR Pictures leaked from the sets of War 2 Film release on 14 August 2025

War 2 Pic Leaked: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरु हुए कुछ ही दिन हुए हैं. वहीं फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की सेट से कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं.इसी के साथ फैंस को एक्शन से भरपूर सीक्वल की एक झलक मिल गई है.
‘वार 2’ के सेट से लीक हुई ऋतिक जूनियर एनटीआर की तस्वीरें
एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने कुछ हफ्ते पहले ही ‘वार 2’ की शूटिंग शुरू की है. वहीं वायरल स्नैपशॉट में, ऋतिक रोशन एक शार्प और स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर मुंबई में वॉर 2 के सीन की शूटिंग के दौरान कैजुअल ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लग रहे हैं. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है.
The boss is here. Stylish action Super star of India. Literally noone can replace him #HrithikRoshan#HareemShah#hareemshahleakedvideo #LovelyRunnerEp4
#haniaamir #War2#IshqMurshid #AIR1 pic.twitter.com/S0V4L587QB
— Showbiz Update (@X_trend_) April 16, 2024
Look At #HrithikRoshan Royalness And Inbuilt Body Iskoo War2 ka Main Hero Khethe Hyy 🥵💥💥
I Can Bet My Entire Property HrithikRoshan Can Eat 100s of SideCharacter Ntr 👍🏻..#War2 pic.twitter.com/tSe6339uJW
— Akash Roshan 👺 (@Rowdyboy60) April 16, 2024
‘वॉर’ की सीक्वल है ‘वॉर 2’
बता दें कि ‘वॉर 2’, ब्लॉकबस्टर हिट ‘वॉर’ की मोस्ट अवेटेड सीक्वल है. पहले पार्ट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल में जूनियर एनटीआर भी शामिल है, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म पर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस यकीनन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक साथ देखकर काफी एक्साइटेड हैं. दोनों स्टार्स ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर की है.
बता दें कि ‘वॉर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, वहीं सीक्वल का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने अपनी क्रिएशन को किसी और के द्वारा आगे बढ़ते हुए देखकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसकी तुलना अपने बच्चे को किसी और की देखरेख में सफल होते देखने से की
ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’ कब रिलीज़ हो रही है?
‘वॉर 2’ को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी हैं. बता दें कि ‘वॉर’ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने अपनी रिलीज़ के एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ रुपये कमाए थे. ये फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से थी. बता दें कि ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में14 अगस्त, 2025 को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:-Galaxy Apartment के अलावा भी Salman Khan के पास हैं और कितने घर? जानें एक्टर की नेटवर्थ