Hrithik Roshan And Deepika Padukone Film Fighter New Song Dil Banne Waaleya song out
Fighter New Song Out: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों कि तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की कमाई कर रही है. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के गानें तक ऑडियंस को पसंद आए हैं. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं इस बीच फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है.
फाइटर से रिलीज हुई नया गाना
ऋतिक- दीपिका की फिल्म से एक नया गाना ‘दिल बनाने वालेया’ आज रिलीज कर दिया गया है. ये एक इमोशनल सॉन्ग हैं सुन कोई भी भावुक हो सकता है. इसके बोल काफी इमोशन्स से भरे हुए हैं जो ऑडियंस के दिल को छू रहे हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता ने अपनी आवाज दी है.
गाने में दिखा भरपूर इमोशन
फिल्म में ये गाना एक ऐसे समय पर आता है जब स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया जिन्हें उनके कॉल साइन पैटी उर्फ ऋतिक रोशन के नाम से जाना जाता हैं, अपनी टीम से अलग हो जाते है. एक सरासर एहसास जो भावनाओं को उजागर करता है और हमारी आंखों में आंसू लाने लायक, यह गीत वास्तव में दिलों को छू जाता है. इमोशन्स से भरपूर यह गाना पूरी तरह से हमें भावनाओं को जीने पर मजबूर कर देता है.
दर्शकों की पसंद आई ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री
फाइटर एक देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म हैं. इस फिल्म में पहली बार ऋतिक और दीपिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री की हर तरफ चर्चा हो रही है.
पहली स्काई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’
बता दें कि, फाइटर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की है. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर ,करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज और संजीव जायसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में सभी एक्टर ने एयर फोर्स पायलट की भूमिका निभाई है. खास बात ये कि फाइटर इंडिया की पहली स्काई एक्शन फिल्म है.