टेक्नोलॉजी

HP EliteBook Ultra or HP OmniBook X launched in India check price and AI features

HP Launched New Laptops : भारत में HP ने एआई फीचर से लैस दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें HP EliteBook Ultra और HP OmniBook X शामिल हैं. इन दोनों ही लैपटॉप में पर्सनल एआई असिस्टेंट फीचर दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी दिया गया है. कंपनी ने ये दोनों लैपटॉप बिजनेस और रिटेल कस्टमर्स के लिए लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही में दोनों लैपटॉप में टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया हुआ है. तो चलिए इनकी कीमत और प्रोसेसर के बारे में जानते हैं. 

HP EliteBook Ultra

सबसे पहले EliteBook Ultra की बात करते हैं. इसमें 14 इंच का 2.2K पिक्सल रेजलूशन वाला टचस्क्रीन IPS डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें  Qualcomm Snapdragon X Elite X1E-78-100 दिया गया है. इसके साथ ही में AI फीचर को सपोर्ट करने के लिए इसमें Qualcomm Hexagon NPU भी दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 32GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक SSD सपोर्ट दिया गया है. EliteBook Ultra में ग्राफिक्स के लिए Qualcomm Adreno GPU दिया गया है. 65W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ 59Wh की बैटरी दी गई है. 

HP OmniBook X

HP के इस  लैपटॉप में 2.2K रेजलूशन के साथ 14 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X Elite X1E प्रोसेसर पर चलेगा. स्टोरेज के लिए इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक SSD का सपोर्ट दिया गया है. इसमें  65W USB Type C फास्ट चार्जिंग के साथ 59Wh की बैटरी मिलेगी. 

दोनों लैपटॉप की कीमत

HP EliteBook Ultra की कीमत 1,69,934 रुपये से शुरू है. कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें Atmospheric blue शैड मिलेगा. तो वहीं HP OmniBook X की कीमत 1,39,999 रुपये से शुरू है. इसमें यूजर्स को Meteor Silver कलर ऑप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा दोनों लैपटॉप में HP AI Companion, Copilot+, Poly Camera Pro जैसे एडवांस एआई फीचर्स दिए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत में Samsung के नए फोल्डेबल फोन्स और स्मार्टवॉच की सेल हुई शुरू, जान लें ऑफर्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button