टेक्नोलॉजी

How To Use WhatsApp Search By Date Feature To Find Specific Messages In IOS

WhatsApp: वॉट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘सर्च बाई डेट’ (Search By Date) फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की खासियत यह है कि इससे आप डेट से आधार पर सर्च करके पुराने से पुराने मैसेज को ढूंढ निकाल सकते हैं. इस फीचर को आईओएस पर लेटेस्ट वॉट्सएप बिल्ड 23.1.75 अपडेट के साथ जारी किया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आईफोन पर इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि यह फीचर तभी काम करेगा जब आपने वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट किया होगा.

सर्च बाय डेट फीचर का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • अपने आईफोन पर वॉट्सएप ओपन करें. 
  • अब, उस पार्टिकुलर चैट को ओपन करें, जिसमें आप किसी पार्टिकुलर मैसेज को सर्च करना चाहते हैं. 
  • इसके बाद, कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें, और सर्च को ढूंढें. यहां से आप कोई भी मैसेज खोज सकते हैं. आपको मैसेज के कीवर्ड डालने होंगे.
  • अगर आप किसी पार्टिकुलर डेट पर भेजे गए मैसेज को सर्च करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्क्रीन के दाएं कोने में कैलेंडर आइकन शो होगा. 
  • कैलेंडर आइकन पर टैप करने पर एक डेट सिलेक्शन टूल दिखाई देगा. आप जिस मैसेज की तलाश कर रहे हैं, उसे खोजने के लिए वर्ष, माह और तिथि का चयन करें.

वॉट्सएप लाया कई अपडेट
वॉट्सएप अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए नए -नए फीचर्स लाता रहता है. सर्च बाय डेट के अलावा वॉट्सएप एक ऐसा फीचर भी लाया है, जिसमे आप खुद को मेसेज कर सकते हैं. इस फीचर का नाम मैसेज योरसेल्फ है. इस फीचर के सहारे से आप वॉट्सएप पर ही जरूरी नोट्स बनाकर स्टोर कर सकते हैं. इसके साथ ही, अब आप ऑनलाइन शो होने की सेटिंग भी कर सकते हैं. अब आपके हाथ ने है कि कौन आपको ऑनलाइन देख सकता है. इतना ही नहीं, अब वॉट्सएप एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसके आने के बाद आप ओरिजनल क्वालिटी में मीडिया फाइल्स शेयर कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें – पहले गूगल के ऐप्स अन-इंस्टॉल नहीं कर पाते थे, लेकिन अब कर पाएंगे… अब हो गए हैं ये बदलाव!

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button