How to use ChatGPT to add colours to your black and white photos method is very easy, know it now

अगर आपके पास भी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं और आप उन्हें रंगीन देखना चाहते हैं, तो अब यह काम बहुत आसान हो गया है. ChatGPT की मदद से आप अपनी पुरानी यादों को कुछ ही सेकंड्स में रंगीन बना सकते हैं. यह नया ट्रेंड तेजी से वायरल भी हो रहा है, जहां लोग अपनी पुरानी फैमिली फोटोज को नए रंगों में बदलवा रहे हैं.
कैसे करें पुरानी फोटो को कलरफुल? जानिए आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं. ध्यान रखें कि आप ChatGPT का ऐसा वर्जन इस्तेमाल करें जिसमें इमेज अपलोड करने की सुविधा हो.
स्टेप 2: अब उस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को अपलोड करें जिसे आप रंगीन बनाना चाहते हैं.
स्टेप 3: ChatGPT से कहें ‘इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को एक प्राकृतिक रूप में रंगीन संस्करण में बदलें, जो एक असली रंगीन फोटो जैसा लगे.’
आप चाहें तो इसमें कुछ और जानकारी भी जोड़ सकते हैं जैसे:
- यह 1970 की मेरे माता-पिता की शादी की फोटो है, रंग नैचुरल रखें.
- त्वचा, आंखों और कपड़ों के रंग असली जैसे हों.
- उस समय के हिसाब से रंग और रोशनी का चयन करें.
- फोटो की डिटेल्स बरकरार रहें और लुक ऑथेंटिक हो.
स्टेप 4: कुछ ही सेकंड्स में ChatGPT फोटो को प्रोसेस करके एक रंगीन वर्जन देगा.
स्टेप 5: फोटो पसंद आने पर उसे डाउनलोड करें और अपने परिवार के साथ शेयर करें.
हर फोटो पर हो सकता है अलग रिजल्ट
ध्यान रखें रिजल्ट हर फोटो पर अलग-अलग हो सकता है. कुछ हल्की गड़बड़ियां दिख सकती हैं, लेकिन कुल मिलाकर फोटो को देखने का नया अनुभव जरूर मिलेगा. यह प्रक्रिया फोटो की मरम्मत (restoration) नहीं है, बल्कि उसमें कलर ऐड करना है.
क्या है ChatGPT
चैटजीपीटी (ChatGPT) एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित चैटबॉट है, जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है. यह प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग (NLP) का उपयोग करता है, जो इसे मनुष्यों की तरह बातचीत करने, सवालों के जवाब देने, लेख लिखने, अनुवाद करने, और विभिन्न कार्यों को समझने में सक्षम बनाता है. चैटजीपीटी एक बेहद स्मार्ट और इंटरएक्टिव टूल है, जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी देने, मदद करने और विचारों को साझा करने में सहायक होता है. इसे खासतौर पर ऐसे कामों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां टेक्स्ट के माध्यम से जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है.