टेक्नोलॉजी

How To Secure Social Media Accounts From Hacking And Hackers These Tips Will Help You

Protection From Hacking : शाम को मैंने अपना सोशल मीडिया खोला. मैं इंस्टाग्राम की बात कर रही हूं. मैंने अपने होम पेज पर देखा कि मेरी एक दोस्त की आईडी से किसी लड़के की फोटो पोस्ट की गई हैं. लड़का भारतीय नहीं, विदेशी लग रहा था. एक पल को लगा शायद कोई स्टार होंगे, और मेरी दोस्त इनकी फैन होगी. हालांकि, फिर भी मुझे कुछ अटपटा लगा, और मैंने अपनी दोस्त की प्रोफाइल खोल ली. प्रोफाइल खोलने के बाद, मैं एक पल के लिए शॉक्ड हो गई. मैंने देखा कि मेरी दोस्त की सभी इंस्टाग्राम फोटो गायब थी. उसे फोटोग्राफी का शौक है. उसने पिछले 6 सालों से अपने हर पल, हर खुशी और टैलेंट को उन तस्वीरों में कैद किया हुआ था, जो इंस्टाग्राम पर थी. अब वो तस्वीरें ही वहां नहीं थी. 

हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हम मेरी दोस्त के अकाउंट को वापस एक्सेस नहीं कर सके. आखिरकार हमने रिपोर्ट की, और एक नया अकाउंट बना लिया. यह सब देखने के बाद, मैं इतना जान चुकी थी कि हैकर्स कब और किसे शिकार बना लें, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन, खुद को सिक्योर रखना अपने अकाउंट को सिक्योर रखना जरूर हमारे हाथ में है. हां, हम कुछ बातों का ध्यान रखकर और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाकर अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं. अगली हैकिंग आपके अकाउंट की न हो, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए यहां बताए गए पॉइंट्स को अपने दिमाग में बैठा लीजिए, और इन्हें फॉलो भी जरूर कीजिए. 

मजबूत पासवर्ड बनाएं 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए सबसे पहला और जरूरी कदम एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट  करना है. अनुमान लगाने में आसान या सामान्य पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. कम से कम 18 कैरेक्टर्स का पासवर्ड बनाएं, जिसमें अपरकेस और लोअरकेस अक्षरों, नंबर और प्रतीकों सभी का इस्तेमाल करें.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन बहुत काम आयेगा

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) आपके अकाउंट में सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देता है. 2FA ऑन करने के बाद हैकर्स को आपके अकाउंट तक पहुंचने के लिए आपके फोन या ईमेल पर भेजे गए कोड जैसे दूसरे फैक्टर की भी जरूरत होगी. अब अगर कोड हैकर के हाथ नहीं लगेगा, तो वह अवश्य ही आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा.

live reels News Reels

फिशिंग स्कैम से रहता है सावधान

अब तक हमने सिक्योरिटी की बात की है, लेकिन यह पॉइंट सावधानी से जुड़ा हुआ है. यह सावधानी सिर्फ आपको बरतनी है. दरअसल, फिशिंग स्कैम एक सामान्य तरीका है जिसका इस्तेमाल हैकर्स लॉगिन क्रेडेंशियल्स को चुराने के लिए करते हैं. आपको अनजान लिंक, ईमेल या मैसेज से हमेशा सावधान रहना है. किसी भी अनजान लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना है. 

सॉफ्टवेयर को रखें अपडेट

अगर किसी सोशल मीडिया का कोई नया अपडेट कंपनी ने रिलीज किया है, तो आपको यह सुनिश्चित है कि आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल कर रहे हों. अपडेट के जरिए कंपनी कई सिक्योरिटी बग को फिक्स करती है. 

पब्लिक वाई-फाई से बचें

पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से डिवाइस को कनेक्ट करने पर, उसे आसानी से हैक किया जा सकता है. ऐसे में, पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न ही किया जाए तो बेहतर रहेगा. इसके बजाय एक सिक्योर और पर्सनल वाई-फाई नेटवर्क या मोबाइल डेटा कनेक्शन का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें – आपके काम को आसान बनाने लिए कीबोर्ड में दी गई हैं F Keys, क्या आपको इन्हें इस्तेमाल करना आता है?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button