टेक्नोलॉजी

How To Remove Password From Lock PDF File Free And Easy Way

Locked PDF File : पीडीएफ जरूरी फाइल को स्टोर करने के लिए एक अच्छा फॉर्मेट है. PDF एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें आसानी से बदलाव नहीं हो पता है और हर डिवाइस में यह समान रूप से ओपन होता है. ऐसे में, अधिकतर लोग पीडीएफ फॉर्मेट में ही फाइल को सेव करते हैं. कुछ लोग जरूरी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट कर लॉक कर देते हैं. हालांकि, बाद में डॉक्यूमेंट से लॉक हटाने की भी जरूरत पड़ जाती है. सौभाग्य से, लॉक की गई पीडीएफ फाइल से पासवर्ड को फ्री में और आसानी से हटाने के कई तरीके हैं, जिसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. 

Google क्रोम के इस्तेमाल से

  1. गूगल क्रोम की सहायता से पीडीएफ फाइल से लॉक हटाने के लिए लॉक की गई पीडीएफ फाइल को गूगल क्रोम में ओपन करें.
  2. अब फ़ाइल को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड एंटर करें.
  3. प्रिंट बटन पर क्लिक करें या विंडोज पर Ctrl + P या मैक पर Cmd + P प्रेस करें.
  4. अब save as PDF पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद, फाइल को पासवर्ड के बिना save करने के लिए “Save” बटन पर क्लिक करें.

Smallpdf के इस्तेमाल से 

Smallpdf एक फ्री ऑनलाइन पीडीएफ टूल है जो आपको लॉक की गई पीडीएफ फाइलों से पासवर्ड हटाने में मदद करता है. आइए इसके इस्तेमाल का तरीका जानते हैं.

  1. Smallpdf वेबसाइट (https://Smallpdf.Com/) पर जाएं और “Unlock PDF” टूल पर क्लिक करें.
  2. लॉक की गई पीडीएफ फाइल को टूल में ड्रैग करें.
  3. फाइल को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड एंटर करें.
  4. फाइल से पासवर्ड हटाने के लिए “Unlock PDF” बटन पर क्लिक करें.
  5. बिना पासवर्ड के फाइल को डाउनलोड करने के लिए “Download” बटन पर क्लिक करें.

नोट : लॉक की गई पीडीएफ फाइलों से फ्री और आसानी से पासवर्ड हटाने के कई तरीके हैं, जिसके बारे में हमने आपको इस खबर में बताया है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि पीडीएफ फाइलों से पासवर्ड हटाने से जानकारी की सुरक्षा से समझौता हो सकता है, इसलिए पासवर्ड रिमूव करने का काम सूझ बूझ के साथ करें. 

यह भी पढ़ें – लोगों को पसंद नहीं आ रहे लैपटॉप, टेबलेट? 2022 में इस डिवाइस को सबसे ज्यादा किया पसंद

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button