टेक्नोलॉजी

How to recover Instagram ID if it gets locked know tech tips in hindi here

How to Recover Instagram ID: आज के समय में Instagram सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक डिजिटल पहचान बन चुका है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट बंद या डिसेबल हो जाता है, जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपका भी Instagram ID किसी कारणवश बंद हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना अकाउंट आसानी से रिकवर कर सकते हैं.

Instagram से डायरेक्ट रिकवरी के लिए अपील करें

अगर आपका अकाउंट बंद हो गया है, तो सबसे पहले आपको Instagram की हेल्प सेंटर वेबसाइट पर जाकर रिकवरी अपील करनी होगी.

रिकवरी अपील करने के स्टेप्स:

  • Instagram Help Center पर जाएं.
  • “My Instagram account has been disabled” ऑप्शन चुनें.
  • अपना अकाउंट डिटेल्स (यूजरनेम, ईमेल, फोन नंबर) भरें.
  • बंद होने का कारण चुनें और अपील सबमिट करें.

कुछ ही दिनों में आपको Instagram की टीम से ईमेल मिलेगा, जिसमें अकाउंट रीस्टोर से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

ईमेल या OTP की मदद से अकाउंट रिकवर करें

अगर आपको अकाउंट लॉगिन में परेशानी हो रही है, तो आप ईमेल या फोन नंबर की मदद से रिकवरी कर सकते हैं.

कैसे करें?

  • Instagram ऐप खोलें और “Forgot Password?” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना यूजरनेम, ईमेल या मोबाइल नंबर डालें.
  • Instagram आपको OTP या पासवर्ड रीसेट लिंक भेजेगा.
  • नया पासवर्ड सेट करके लॉगिन करें.
  • फेसबुक लिंक्ड अकाउंट से लॉगिन करें

अगर आपका इंस्टाग्राम Facebook से लिंक है, तो आप Facebook अकाउंट के जरिए लॉगिन करके आसानी से अकाउंट रिकवर कर सकते हैं.

कैसे करें?

  • Instagram लॉगिन पेज पर जाएं.
  • “Log in with Facebook” ऑप्शन चुनें.
  • अपने Facebook अकाउंट से लॉगिन करें और इंस्टाग्राम रिकवर करें.

Instagram Support Team से सीधे संपर्क करें

अगर ऊपर दिए गए सभी तरीके काम नहीं कर रहे हैं, तो आप Instagram Support Team को डायरेक्ट ईमेल या रिपोर्ट कर सकते हैं.

स्टेप्स:

  • Instagram ऐप खोलें और Help ऑप्शन में जाएं.
  • “Report a Problem” चुनें और अपनी परेशानी विस्तार से बताएं.
  • कुछ दिनों में आपको Instagram की सपोर्ट टीम से जवाब मिलेगा.

अगर आपका Instagram अकाउंट बंद या डिसेबल हो गया है, तो धैर्य बनाए रखें और ऊपर दिए गए स्मार्ट ट्रिक्स को आजमाएं. अकाउंट रिकवरी के लिए सही जानकारी भरना और Instagram की गाइडलाइन्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ 20 रुपये ज्यादा देकर पाएं SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डेटा भी, धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button