Rajat Patidar RCB captain for IPL 2025 Indian Premier league know details

RCB Captain IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया. इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि एक बार फिर विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम ने पाटीदार को कप्तानी सौंपने का फैसला किया. 2021 में पाटीदार आरसीबी के साथ जुड़े थे. इसके बाद से ही वह टीम का हिस्सा रहे.
बता दें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले टीम ने डु प्लेसिस को ना तो रिटेन किया था और ना ही मेगा ऑक्शन में दोबारा खरीदा. डु प्लेसिस आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. डु प्लेसिस को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा.
रजत पाटीदार को आरसीबी ने किया था रिटेन
बताते चलें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था, जिसमें रजत पाटीदार भी शामिल थे. पाटीदार को टीम ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था. पाटीदार के अलावा आसीबी ने विराट कोहली और यश दयाल को रिटेन किया था. कोहली को 21 करोड़ में यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
फैंस आईपीएल 2025 में नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ एक पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद करेंगे. पाटीदार ने अब तक आरसीबी के लिए बतौर बल्लेबाज तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि वह कप्तान के रूप में टीम के लिए कैसा परफॉर्म करते हैं.
रजत पाटीदार का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि रजत पाटीदार ने 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. पाटीदार अब तक सिर्फ आरसीबी का ही हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 27 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 34.73 की औसत और 158.84 के स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
Welcome to your Raj, Ra-pa. 👑
The baton has been passed, and your name has made it to the history books.
It’s time for a new chapter! Let’s give the best fans in the world what they’ve been waiting for all these years. 🙌 #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBCaptain #Rajat #RajatPatidar… pic.twitter.com/AKwjM9bnsq
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
ये भी पढ़ें…
ऋषभ पंत की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम