टेक्नोलॉजी

How to change your old cooler into cooling like ac follow these easy steps

How to Turn Your Old Cooler to New: अगर आपका कूलर पुराना हो चुका है और कम कूलिं  दे रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका पुराना कूलर भी बर्फ जैसी ठंडक देने लगेगा और इन तरीकों को आप घर बैठे अपना सकते हैं. तो चलिए ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में आपको बताते हैं.

कूलिंग पैड

कूलर की ठंडक के लिए कूलिंग पैड सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं. यही वजह है कि आपको समय समय पर इन्हें बदलना चाहिए. अगर आप ऐसा करेंगे तो कूलिंग भी काफी अच्छी मिलेगी. इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है. आप कंपनी की मदद से भी कूलिंग पैड को चेंज करवा सकते हैं और अगर खुद भी चेंज करना चाहते हैं तो आसानी से घर पर कर सकते हैं. बस आपको कूलिंग पैड खरीदकर लाने होंगे. कूलिंग पैड की कीमत 300 रुपए से शुरू हो जाती है.

फैन की सफाई

कूलर का फैन भी बहुत ज्यादा मायने रखता है. अगर आप कूलिंग अच्छी चाहते हैं तो कूलिंग फैन भी साफ होना चाहिए. ये आपकी काफी मदद करता है. अगर फैन साफ होगा तो आपके लिए काफी आसानी होने वाली है. आप समय समय पर खुद ही कूलर का फैन साफ करते रहें. ऐसा करने से कूलर हवा काफी अच्छी देता है.

वॉटर पंप की सफाई

कूलर का पंप भी साफ करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. ये ज्यादा पानी उठाएगा तो कूलिंग भी ज्यादा होने वाली है. जितने ज्यादा पैड पर पानी होगा, उतनी ही कूलिंग होने वाली है जो काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. ऐसे में आपको इसे समय के साथ साफ करना भी जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें-

सिंगल डोर, डबल डोर या फिर कन्वर्टिबल, कौन सा फ्रिज आपके लिए रहेगा बेस्ट? यहां जानिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button