मनोरंजन

How Madhubala And Dilip Kumar Parted Ways, Listen To The Epic Lovestory | कैसे अलग हुए मधुबाला और दिलीप कुमार, सुनिए इस अमर प्रेम कहानी को

Updated : 30 Dec 2022 03:11 PM (IST)

हिंदी सिनेमा के लिए मधुबाला उन नामों में शुमार है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को संवारने में अपनी ज़िन्दगी लगा दी. फिल्म ‘मुग़ल ए आज़म’ में अनारकली का किरदार निभाने के बाद ये लोगों की नज़रों में अनारकली के ही रूप में बस गयीं. भारतीय सिनेमा में मधुबाला को साल 1942 से 1960 के बीच एक से बढ़कर एक फ़िल्में करते देखा गया है. मधुबाला को अभिनय के साथ साथ उनकी सुन्दरता के लिए भी याद किया जाता है. इन्हें इनकी ज़िन्दगी को देखते हुए ‘वीनस ऑफ़ इंडियन सिनेमा’ तथा ‘द ब्यूटी ऑफ़ ट्रेजेडी’ जैसे उपमाओं से भी जाना जाता है. इन्होने महल, अमर, मि. एंड मिस 55, बरसात की रात, मुग़ल ए आज़म आदि फ़िल्मों में अपनी दमदार भुमिका निभायी है. मधुबाला और दिलीप कुमार साहब की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं। दोनों एक दुसरे से बेतहाशा प्यार करते थे मगर क्यों अलग हो गए ? वो पल जब दिलीप कुमार ने मधुबाला को ज़ोर से थप्पड़ मारा था ,जानिये Bollywood Kisse में अमित भाटिया के साथ सिर्फ Abp live podcasts पर 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button