खेल

sunrisers hyderabad equals its own record highest successful run chase ipl history srh vs pbks ipl 2024

IPL 2024: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे SRH ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. टी20 क्रिकेट में 200 से अधिक के स्कोर को चेज़ करना आसान नहीं होता, लेकिन आईपीएल 2024 में कई बार ऐसा हुआ है जब टीमों ने बड़े-बड़े लक्ष्यों को हासिल कर लिया है. अब SRH ने आईपीएल के इतिहास में अपने ही सबसे बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक चेज़ करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

SRH ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की

पंजाब किंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था. अभिषेक शर्मा (66) और हेनरिक क्लासेन (42), नितीश रेड्डी (37) और राहुल त्रिपाठी की पारियों ने हैदराबाद को ऐतिहासिक टारगेट हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले SRH ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इतने ही स्कोर को सफलतापूर्वक चेज़ कर लिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच की आखिरी गेंद पर 215 के टारगेट को हासिल किया था. खास बात ये है कि RR के खिलाफ उस मुकाबले में भी SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी लगाई थी. अभिषेक ने 2023 में हुए SRH vs RR मैच में 34 गेंद में 55 रन बनाए थे.

SRH के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा आईपीएल 2024

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2024 सीजन शुरू से ही रिकॉर्ड तोड़ साबित हुआ है. SRH ने पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. मगर कुछ दिन बाद ही SRH ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बना डाले थे. इसी सीजन में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन दोनों ने 16 गेंद में फिफ्टी पूरी की है. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 गेंद में सेंचुरी पूरी कर आईपीएल में चौथा सबसे तेज शतक लगाया था. इस बीच अभिषेक शर्मा अब किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो आईपीएल 2024 में अभी तक 41 छक्के ठोक चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

SRH VS PBKS: हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button