लाइफस्टाइल

Horoscope Today 01 March: सिंह राशि वालों के हैं अच्छे धन लाभ के योग, जानें अपना राशिफल


<p><strong>Horoscope Today 01 March 2024: </strong>ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज शुक्रवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.</p>
<p>ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, शुक्रवार 01 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य से लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल <strong>(Aaj Ka Rashifal)-</strong></p>
<h3 dir="ltr"><strong>मेष राशि (Aries):</strong></h3>
<div class="gs">
<div class="">
<div id=":mw" class="ii gt">
<div id=":mv" class="a3s aiL ">
<div dir="auto">
<p dir="ltr">मेष राशि वालों के लिए दिन शुभ रहने वाला है, नया कार्य शुरू कर सकते हैं. धन लाभ के बढ़िया योग हैं, आय के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन लाभ वाला तथा व्यवसाय करने वाले जातक अच्छा धन लाभ प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा, पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. भाग्य मजबूत रहेगा. शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य है, सन्तान को धन लाभ के योग हैं.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>वृषभ राशि (Taurus):</strong></h3>
<p dir="ltr">वृषभ राशि वालों के लिए कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी, शत्रुओं से सावधान रहें. धन के मामले में दिन मिलाजुला रहेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन संघर्ष कला रहेगा तथा नौकरी वाले जातकों के लिए दिन कुछ दिक्कत भरा रहने वाला है. जीवन साथी को लेकर दिन लाभ वाला रहेगा. भाग्य मजबूत रहेगा. शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में रुकावट की संभावना रहेगी, सन्तान पक्ष में चिंता के योग हैं.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>मिथुन राशि (Gemini):</strong></h3>
<p dir="ltr">दिन प्रगति का रहने वाला है और कहीं से नया कार्य करने के अवसर मिल सकते हैं. धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी, सन्तान पक्ष से धन कमाएंगे. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के योग हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को व्यापार के मामले अच्छे योग हैं. जीवन साथी को लेकर दिन लाभ वाला रहेगा, परिवार में अच्छा माहौल बनेगा. भाग्य साथ देता रहेगा. शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा और लाभ वाला रहेगा, सन्तान से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगें.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>कर्क राशि (Cancer):</strong></h3>
<p dir="ltr">कर्क राशि वालों के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं, विवादों का सामना करना पड़ सकता है. धन को लेकर स्थिति कमजोर रह सकती है, उधार देने से बचें, पैसा वापस आने की उम्मीद कम रहेगी. नौकरी तथा व्यवसाय में अड़चनें आने की संभावना हैं, नए कार्य में विघ्न पड़ सकते हैं. जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव के योग हैं. भाग्य अच्छा रहेगा. सन्तान को लेकर दिन मिलाजुला रह सकता है, शिक्षा में चिंता की स्थिति रहेगी.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>सिंह राशि (Leo):</strong></h3>
<p dir="ltr">&nbsp;सिंह राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. धन लाभ के अच्छे योग हैं. नौकरी में लाभ के योग हैं तथा पद उन्नति की सम्भावना है, व्यवसाय करने वाले जातकों को धन लाभ के योग हैं. जीवनसाथी को लेकर उन्नति वाला दिन रहेगा. भाग्य मजबूत रहेगा. संतान को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है तथा शिक्षा के क्षेत्र में शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>कन्या राशि (Virgo):&nbsp;</strong></h3>
<p dir="ltr">कन्या राशि वालों के लिए दिन लाभ प्राप्ति वाला रहेगा. धन की स्थिती सामान्य रहेगी. नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छे लाभ वाला रहेगा तथा कार्य सफलता से पूरे होंगे, सहकर्मियों का पर्याप्त साथ मिलेगा. जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा. भाग्य मजबूत रहेगा. शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन उन्नति और धन लाभ वाला रहेगा.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>तुला राशि (Libra):</strong></h3>
<p dir="ltr">तुला राशि वालों के लिए उन्नति वाला दिन रहेगा, बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं. धन को लेकर बड़े लाभ के योग हैं और मित्रों से धन लाभ रहेगा. जॉब तथा व्यवसाय करने वालों के लिए दिन शुभ अवसरों की प्राप्ति वाला रहेगा, व्यवसाय वाले जातकों को अलग कग मार्गों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. जीवन साथी को लेकर दिन प्रसन्नता वाला रहेगा. भाग्य मजबूत रहेगा. शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन शुभ रहेगा तथा शिक्षा में उन्नति मिलेगी.</p>
<h3 dir="ltr">वृश्चिक राशि (Scorpio):&nbsp;</h3>
<p dir="ltr">वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन दिक्कतों वाला रहेगा, कामयाबी में कठिनाई होगी. धन को लेकर दिन नुकसान वाला रहेगा, जेवर आदि सम्भाल के रखें. नौकरी करने वाले जातकों को परेशानी के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों व्यवसाय में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ मनमुटाव वाला रह सकता है. शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन उलझनों वाला रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में विवाद सम्भव है.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>धनु&nbsp; राशि (Sagittarius):</strong></h3>
<p dir="ltr">धनु राशि वालों के लिए आकस्मिक लाभ वाला रहेगा, कार्यों में सफलता के प्रबल योग हैं. धन को लेकर दिन अच्छे स्तर के लाभ वाला है. नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति वाला रहेगा, व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में बड़ा लाभ मिल सकता है. वैवाहिक जीवन अनुकूल रहने वाला है.&nbsp;शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा,</p>
<h3 dir="ltr"><strong>मकर राशि (Capricorn):</strong></h3>
<p dir="ltr">मकर राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा और लाभ प्राप्त के योग हैं. धन को लेकर दिन सामान्य है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए अच्छा दिन है, व्यवसाय करने वाले जातक व्यापार में वृद्धि के अवसर प्राप्त करेंगे. वैवाहिक जीवन में मिलाजुला दिन रहेगा. भाग्य मिलाजुला रहेगा. शिक्षा तथा सन्तान की लेकर दिन शुभ रहने वाला है, सन्तान की उन्नति सम्भव है.&nbsp;</p>
<h3>कुम्भ राशि (Aquarius):&nbsp;</h3>
<p dir="ltr">कुम्भ राशि वालों के लिए लाभ वाला दिन रहेगा. धन की दृष्टि से दिन लाभ वाला रहेगा, भाई बहन से धन प्राप्ति के योग हैं. नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए प्रशंसा के योग हैं और उच्च अधिकारियों से लाभ मिलेगा, व्यवसाय वाले जातक बड़े लाभ प्राप्त करेंगे, रुके कार्य पूरे हो सकते हैं. जीवनसाथी को लेकर दिन प्रसन्नता वाला रहेगा. भाग्य सामान्य रहेगा.शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है.</p>
<h3 dir="ltr"><strong>मीन राशि (Pisces):</strong></h3>
<p dir="ltr">मीन राशि वालों के लिए दिन संघर्षकारी रहने वाला है. धन को लेकर दिक्कत हो सकती है. नौकरी वाले जातकों के लिए बड़ी चिंता वाला रहेगा, व्यवसाय वाले जातक धन के मामले में सतर्क रहें. जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ चिंता वाला रह सकता है. भाग्य कठिनाई से साथ देने वाला रहेगा.&nbsp; शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन चिंता वाला रहेगा, शिक्षा क्षेत्र में सावधानी रखें.</p>
</div>
<div class="yj6qo"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/religion/today-horoscope-29-february-2024-in-hindi-horoscope-today-2625834">Horoscope Today 29 February: कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लिए परेशानी वाला है दिन, जानें अपना राशिफल</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button