मनोरंजन

shammi kapoor and geeta bali film love story married without telling actors family

Shammi Kapoor Wedding: एक्टर शम्मी कपूर ने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग के जादू से धमाल मचा दिया था. फिल्मों में एक्टर के रोमांटिक अंदाज को फैंस काफी पसंद करते थे. वहीं रील लाइफ से अलग शम्मी की रियल लाइफ लव स्टोरी भी काफी फिल्मी थी. शम्मी कपूर ने गीता बाली से 1955 में शादी की थी. शम्मी ने ये शादी आनन फानन में की थी. शम्मी की फैमिली को इस शादी के बारे में पता तक नहीं था. 

गुपचुप तरीके से हुई थी शादी

दरअसल, हुआ यूं था कि शम्मी कई बार गीता को शादी के लिए प्रपोज कर चुके थे, लेकिन गीता हर बार मना कर देती थीं. लेकिन एक रात शम्मी ने गीता से कहा कि मुझसे शादी करोगी तो गीता ने तुरंत हां कर दी. पर गीता ने शर्त रखी थी कि शादी अभी करनी होगी. बस फिर क्या था शम्मी कपूर ने उसी दिन गीता के साथ शादी की थी.

लिप्स्टिक से भरी शम्मी ने मांग

इस बारे में बताते हुए शम्मी ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘1955 में बांद्रा में सुबह 4 बजे हमारी शादी हुई थी. सात फेरे लिए और फिर गीता ने पर्स से लिप्स्टिक निकाली और मुझे दे दी. गीता ने कहा- मेरी मांग भर दीजिए और फिर मैंने मांग भर दी. ये खूबसूरत थी.’

शम्मी से एक साल बड़ी थीं गीता

बता दें कि शम्मी कपूर और गीता की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी और यहीं से उनके बीच में प्यार हुआ था. उस दौरान गीता सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं और शम्मी ने नई-नई एंट्री ली थी. गीता शम्मी से एक साल बड़ी थीं और शम्मी के पिता पृथ्वीराज और भाई राज कपूर के साथ काम कर चुकी थीं.

शम्मी ने इस बारे में बताते हुए कहा था- ‘गीता ने मेरे पापा और भाई के साथ काम किया था. मुझे नहीं पता था कि मेरी फैमिली इस रिश्ते को लेकर कैसे रिएक्ट करेगी. जब गीता से मेरी शादी हुई तो मेरी फैमिली वहां नहीं थी. राज जी को मैंने शादी होने के बाद बताया था. उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नहीं था. वहीं फिर मैंने पापा को फोन करके कहा- पापाजी मैं बहू ले आया हूं तो उन्होंने कहा आ जाओ फिर भोपाल, हम आशीर्वाद दें.’

मालूम हो कि गीता की 1965 को डेथ हो गई थी. इसके बाद शम्मी ने नीला देवी से शादी की थी. 2011 में शम्मी कपूर ने आखिरी सांस ली थी.  

ये भी पढ़ें- फ्री में काम करना क्यों चाहती हैं अंकिता लोखंडे? ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फेम एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button