विश्व

Good News For US H-1B Visa Holders Canada Govt Program Will Provide For Study Or Work Permits For Them And Thier Families

Canada work-permit stream for H-1B Visa: भारतीय युवाओं में अमेरिका-कनाडा जैसे बड़े देशों में जाने का रुझान बढ़ा है. पिछले दिनों पीएम मोदी के राजकीय दौरे के दौरान अमेरिकी सरकार (US Govt) ने H-1B वीजा नियमों को आसान करने की बात कही, साथ ही घोषणा की कि अब H-1B वीजा अमेरिका (USA) में ही रिन्यू हो जाएगा और लोगों को इसके लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब कनाडा (Canada) की सरकार ने भी H-1B वीजा धारकों के लिए कनाडा का बड़ा कदम उठाया है, जिसका वीजा धारकों के परिवारों को भी फायदा होगा. 

कनाडा के आव्रजन मंत्री सीन फ्रेजर ने घोषणा की कि सरकार 10,000 अमेरिकी H-1B वीजा धारकों को देश में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए एक खुली वर्क-परमिट स्ट्रीम बनाएगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, कनाडा के आव्रजन-शरणार्थी और नागरिकता मंत्रालय ने कहा कि हमारा वीजा प्रोग्राम H-1B वीजा धारकों के परिवार के सदस्यों के लिए अध्ययन या कार्य परमिट भी प्रदान करेगा.

अमेरिका का H-1B वीजा रखने वालों को कनाडा में भी प्राथमिकता मिलेगी
CBC न्यूज के अनुसार, कनाडाई मंत्रालय ने कहा, “भारत जैसे देशों के हजारों कर्मचारी हाई-टेक क्षेत्रों में उन कंपनियों में कार्यरत हैं जिनका कनाडा और अमेरिका दोनों में बड़ा परिचालन है, और अमेरिका में काम करने वाले लोग अक्सर H-1B विशेष व्यवसाय वीजा रखते हैं. नए फैसले के तहत अब हमारे यहां स्वीकृत आवेदकों को 3 साल तक की अवधि का ओपन वर्क परमिट मिलेगा.” H-1B से जुड़ी विज्ञप्ति में कहा गया, ”अमेरिका में 16 जुलाई 2023 तक, विशेष व्यवसाय वीजा धारक और उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य कनाडा आने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.” विज्ञप्ति में आगे कहा गया, “वे कनाडा में कहीं भी लगभग किसी भी नियोक्ता के लिए काम करने में सक्षम होंगे. उनके पति या पत्नी और आश्रित भी आवश्यकतानुसार कार्य या अध्ययन परमिट के साथ अस्थायी निवासी वीजा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.”

कनाडाई सरकार तैयार कर रही है ऐसी खास इमिग्रेशन स्ट्रीम 
कनाडा के मंत्री सीन फ्रेजर ने कहा कि इस साल के अंत तक, हमारी सरकार दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोगों के लिए एक इमिग्रेशन स्ट्रीम विकसित करेगी जो तकनीकी कंपनियों के लिए काम करने के लिए कनाडा आ सकेंगे, उनके पास चाहे नौकरी हो या न हो. हालाँकि, मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस तरह की योजना का कौन पात्र होगा या कितने लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. 

H-1B वीजा अमेरिका जाने वाले विदेशी नागरिकों के जरूरी 
अमेरिका का H-1B वीजा विदेशी नागरिकों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र सहित कुछ विशेष व्यवसायों में अस्थायी रूप से अमेरिका में काम करने की अनुमति देता है. कोरोना महामारी से पहले टेक कंपनियों ने जमकर भर्तियां कीं, लेकिन उसके बाद से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया. इससे बहुत से H-1B वीजा धारक नई नौकरियां ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: H-1B Visa: अब America में ही रिन्यू होंगे H-1B वीजा, PM Modi के राजकीय दौरे के बाद भारतीयों के लिए आई खुशखबरी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button