खेल

IPL 2024 Final KKR vs SRH Sunrisers Hyderabad Records 2nd Lowest Team Score This Season

IPL 2024 KKR vs SRH Final: आईपीएल 2024 के फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने सिर्फ 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता के गेंदबाज़ों ने कमाल प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की बत्ती गुल कर दी. यह आईपीएल फाइनल का सबसे लो टोटल रहा.  कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. केकेआर विकेट दिलाने की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की थी, जिन्होंने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया था. हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद 24 रन बनाए.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया. हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के साथ हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और धीरे-धीरे विकेट गंवाती रही. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी और संभली हुई पारी नहीं खेल सका. टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद थे, लेकिन केकेआर बॉलर्स के आगे सब फेल रहे. 

 

अपडेट जारी है…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button