Holika Dahan 2023 Do These Work On Holi Night Dhulandi Totke In Hindi To Get Remove Obstacles Of Specific Experiment

Holika Dahan 2023: होली से पूर्व जलाई जाने वाली अग्नि साधकों और तांत्रिकों के लिए महत्वपूर्ण होती है. लेकिन आम व्यक्ति के लिए भी होलिका दहन की अग्नि बहुत महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि इस अग्नि से आप अपनी कई समस्याओं का निदान कर सकते हैं.
पंडित अनीश व्यास बताते हैं कि किसी भी कार्य में बाधा आ रही है या फिर आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा हो, तंत्र बाधा हो उसमें बाधाएं आ रही हो या व्यापार को किसी ने बांध दिया है या दुकान पर ग्राहक कम आ रहे हैं और आमदनी का योग नहीं बन रहा है. तो हो सकता है कि किसी के द्वारा तंत्र प्रयोग कराया गया है.
पंडित अनीश व्यास जी बताते हैं कि, विशिष्ट तंत्र की बाधा को दूर करने के लिए होलिका दहन की रात को दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर अपने सामने लाल सूती कपड़ा बिछाकर उस पर काले तिल की तीन ढेरियां बना लें और एक ढेरी पर तेल का दीपक जलाएं फिर उस दीपक के सामने 7 लौंग, 7 इलायची, 7 लाल मिर्च रख दें और दोनों ढेरियों पर एक-एक नारियल स्थापित कर दें. इसके बाद रात्रि में ही दीपक के सामने प्रार्थना करें कि यदि किसी ने मेरे व्यापार कार्य को बांध दिया हो या अन्य कोई बाधा हो या तंत्र बाधा हो तो वह दूर हो जाए. फिर वहीं बैठकर साधक नीचे लिखे मंत्र का 1 घंटे जप करें.
‘ओम हनुमंत वीर रखो हद धीर
करो यह काम वैपार बढे़
तंत्र दूर हो टूणा टुटे
ग्राहक बढे़ कार्य सिद्ध होय
ना होय तो अंजनी की दुहाई’
पंडित अनीश व्यास के अनुसार, एक घंटे तक मंत्र का जप करने के बाद दीपक को बुझा दे. फिर दीपक, नारियल और अन्य वस्तुओं को पोटली में बांधकर होलिका की अग्नि में डाल दें. पोटली डालने के बाद वापस मुड़कर ना देखें और वापस आकर हाथ पैर धो लें. ऐसा करने पर व्यापार कार्य आ रही बाधा या दोष या घर पर यदि किसी ने तंत्र प्रयोग किया है तो दूर होकर उन्नति अनुभव होने लगती है. यह होली की रात्रि को किए जाने वाला एक श्रेष्ठ प्रयोग है.
ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: 5 दुर्लभ योग में मनेगी होली, जानें 6 और 7 मार्च दोनों दिन होलिका दहन का मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.