Holi Festival Holika Dahan Celebrated In Parts Of India Today Including Madhya Pradesh And Chhattisgarh

Holika Dahan 2023: देश के कई हिस्सों में मंगलवार (7 मार्च) को होलिका दहन हुआ. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई हिस्सों से तस्वीरें सामने आई हैं. यहां परंपरानुसार पूरे विधि-विधान से होलिका दहन किया गया.
बता दें कि इस बार होलिका दहन सोमवार-मंगलवार (6 और 7 मार्च) यानी दो दिन हुआ है. परंपरा के अनुसार, होलिका दहन के बाद ही रंग और गुलाल से होली खेली जाती है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐसे हुआ होलिका दहन
मध्य प्रदेश के छतरपुर में महिलाओं ने होलिका दहन से पहले पूजा की. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी इसी प्रकार होलिका दहन हुआ. यहां से आए एक वीडियो में होलिका दहन के अवसर पर गाजे-बाजे की ध्वनि सुनाई दे रही है.
मध्य प्रदेश के छतरपुर में होलिका दहन
Madhya Pradesh | Women in Chhatarpur perform ‘Holika Dahan’. pic.twitter.com/99PYwIF6yS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 7, 2023
छत्तीसगढ़ के रायपुर में होलिका दहन
#WATCH | Chhattisgarh: ‘Holika Dahan’ being performed hours ahead of #Holi, in Raipur. pic.twitter.com/eXz8l793hA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 7, 2023
पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मानाया जाता है.
यह भी पढ़ें- Weather Forecast: कहीं तेज धूप तो कहीं ओले के साथ हुई बारिश…आगे कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया