लाइफस्टाइल

Holi Color Has Gone Into The Eyes By Mistake Do Not Make This Mistake In A Hurry Otherwise You May Lose Your Eyesight

Holi Celebration: होली का त्योहार बस आने को है. यह त्योहार खुशियों और रंगों से भरा हुआ होता है. खासकर इस त्योहार को लेकर बच्चों में खास उत्साह रहता है. क्योंकि होली पर खूब पकवान बनते हैं, रंगो से, गुब्बारों से और पिचकारी से बच्चे खूब खेलते हैं. कई तरह के टेस्टी व्यंजन इस त्योहार घर पर बनाए जाते हैं. होली के दिन सभी लोग आपस में मिलते हैं और गिले-शिकवे भूलाकर एक नई शुरूआत करते हैं. इस त्योहार पर रंगों से खूब खेला जाता है, बिना रंगों के होली कोई मनाता ही नहीं हैं. 

होली के दिन रंगों से खेलने पर आंखों का रखें ध्यान

होली पर भाई-बहन, दोस्त और सब एक-दूसरे को खूब रंग लगाते हैं. लेकिन रंगों से खेलते समय कई बार रंग हमारी आंखों के अंदर चला जाता है, ऐसे में कुछ लोग जल्दबाजी में पानी से आंखों को धो लेते हैं लेकिन रंग जाने पर एक गलत कदम से आपकी आंखों की रोशनी तक जा सकती हैं. इसीलिए आज हम बताएंगे कि होली के दिन रंगों से खेलने पर आंखों में रंग चला जाए तो आपको क्या करना चाहिए…

गलती से आंखों में चला गया है रंग तो हड़बड़ी में न करें यह गलती

होली के रंगों को तैयार करने के लिए कई तरह का केमिकल और एसिड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर यह आपकी आंखों में चला जाता है तो आंखों में तेज जलन होती है, सामने से रंग जाने पर आंखों की पुतली पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. इसीलिए होली खेलने से पहले अपनी आंखों के पास तेल लगा लें ताकि आंखों के आसपास की त्वचा नम हो जाए और कलर आंखों के अंदर जाने के बजाए सिर्फ स्किन पर ही चिपक जाए. 

इस वजह से जा सकती है आंखों की रोशनी

आंखों के अंदर रंग जाने पर सबसे पहली चीज आंखों को रगड़कर साफ ना करें, इससे आंखों के अंदर और ज्यादा जलन महसूस होगी. आंखों को गीला करने की बजाए सिर्फ साफ सूती कपडे़ से साफ करें. हल्के हाथों से ही रंग को पोछें. अगर आंखों से संबंधित आपको पहले से कोई दिक्कत है तो आंखो के लिए आईड्रोप खरीद लें. मार्किट में ऐसी भी आईड्रॉप मौजूद है जो आंखों में गए रंग को बाहर निकाल सकती है. इस बात का ख्याल रखें कि रंग जाने पर पानी से आंखों को तुरंत ना धोएं. इससे आपकी रोटिना में रंग फैल सकता है इसमें रंग फैलने से आंखों की रोशनी तक भी जा सकती है. इसीलिए ध्यान रखें कि आंखों को सिर्फ सूती कपडें से ही साफ करें. 

यह भी पढ़ें- Holi 2023: होली खेलने से पहले सेंसिटिव स्किन वाले ऐसे रखें अपना ख्याल, नहीं होगा रंगों से कोई भी साइड इफेक्ट

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button