भारत
Big Blow To AAP Before Karnataka Assembly Elections Former IPS Bhaskar Rao Left The Party And Joined BJP

AAP leader Bhaskar Rao Joins BJP Today: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर और आप नेता भास्कर राव (Bhaskar Rao) ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया है. अब से कुछ देर राव बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
भास्कर राव करीब 11 महीने पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जिन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई थी. पार्टी ने उन्हें चुनाव घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया था.
अपडेट जारी है