उत्तर प्रदेशभारत

3 दिन तक इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच और लुढ़केगा पारा | Weather Updates Heavy rainfall 3 days western disturbance active cold start in plane Area

3 दिन तक इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के बीच और लुढ़केगा पारा

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों में कोहरा देखा जा रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में शीत लहर भी चल रही है. बर्फबारी होने के कारण बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ की ओर घूमने का रुख कर रहे हैं. इस बीच, मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिरा हुआ है. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार केरल, माहे और तमिलनाडु में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है. इन राज्यों में रविवार तक बारिश का दौर चलेगा. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट के साथ असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसलिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगडढ़ में हल्की बारिश के साथ एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि इस साल के ठंड के सीजन का सबसे कम तापमान है.

दिल्ली में और लुढ़केगा पारा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह के समय दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा बना रहता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई लेवल अभी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: क्या है इस बार फॉग से निपटने की तैयारी, GMR ने जारी किया एक्शन प्लान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button