जुर्म

Holi 2023 Bullets Fired On Holi And Murder Was Done On Applying Gulal Lot Of Ruckus From Delhi To UP-Bihar Police Took Action

Ruckus in Holi: होली के त्योहार में यूपी, दिल्ली और बिहार में जमकर बवाल हुआ. जिसमें यूपी के नोएडा, महाराजगंज और कौशांबी में मारपीट एवं हत्या की वारदात सामने आईं. सुल्तानपुर में तीन युवकों की नदी में डूबने से मौत हुई है. वहीं, दिल्ली और बिहार में भी हत्या के मामले सामने आये हैं. आइये विस्तार से जानते हैं होली में हुई इन घटनाओं के बारे में.

नोएडा में मारपीट 
नोएडा में थाना रबूपुरा क्षेत्र के नीलौनी गांव में बुधवार को होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे. दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रवींद्र, नेपाल, मुनेश, सतपाल, महेश, रामभूल, सुरेंद्र, रितेश, योगेश, अमित, मनोज सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, होली के दिन हुड़दंग करने के आरोप में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

महाराजगंज में हत्या
महाराजगंज के एक गांव में बुधवार को होली मनाने के दौरान हुए विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक चौधरी (27) के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि श्यामदुर्वा थाना अंतर्गत ग्राम महमदा में होली खेलने के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस विवाद में दीपक चौधरी को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपियों की तलाश जारी है.

सुल्तानपुर में तीन युवकों की मौत
सुल्तानपुर में होली खेलने के बाद बुधवार को गोमती नदी में नहाने गए चार युवकों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि चौथा लापता है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट के पास होली खेलकर दोपहर करीब 03:00 बजे चार युवक नहाने के लिए नदी में गए थे. जब उनका एक साथी डूबने लगा तो अन्य ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन चारों नदी में डूब गये. स्थानीय गोताखोरो ने तीन शवों को बरामद कर लिया है लेकिन चौथे युवक की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान अमित राठौर (30), गया प्रसाद (28) और रुद्र कुमार (18) के रूप में हुई है.

कौशांबी में फायरिंग
कौशांबी के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में एक गांव में बुधवार को होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और गोलीबारी हो गई, जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामसहायपुर गांव में होली के दौरान फाग गाने को लेकर चंद्र प्रकाश मिश्रा (पूर्व ग्राम प्रधान) व राजकरण तिवारी (वर्तमान ग्राम प्रधान) के बीच विवाद हो गया. इसके बाद, चंद्र प्रकाश मिश्रा के पक्ष के लोगों ने कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिसमें विजय तिवारी (26) घायल हो गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है और मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच जारी है और कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी.

दिल्ली में हत्या
दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में बुधवार को लड़कों के एक समूह ने 32 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान महरौली के हसीजा अपार्टमेंट निवासी ब्रजेश कुमार और बिहार के खगड़िया जिले के मूल निवासी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 01:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को झगड़े की सूचना मिली, जिसके बाद महरौली इलाके में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. दक्षिण के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि बृजेश कुमार अपने किराए के मकान में पाया गया, उसके सिर पर चोट के निशान थे. प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि बृजेश के परिचित सिद्दार्थ पास की एक दुकान पर शैम्पू खरीदने गए थे और वहां एक लड़के के साथ उनका कुछ विवाद हो गया था.

बिहार में हत्या
बिहार के भागलपुर में नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान के पास कुछ लोग होली में मस्ती कर रहे थे. इस जानकारी नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि अध्यक्ष डब्लू यादव को हुई तो वो हथियार सहित अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंचे और लोगों के साथ बहस करनी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस बीच, वार्ड नंबर 11 के मनीष कुमार सिंह वहां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे तो उल्टा डब्लू यादव ही पार्षद मनीष सिंह के साथ झगड़ने लगे. फिर दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई. एक शख्स अपने मोबाइल पर इस घटना की रिकार्डिंग कर रहा था.



इस दौरान डब्लू यादव ने अपने बॉडीगार्ड से राइफल लेकर हवाई फायरिंग कर दी, जिससे रिकार्डिंग करने वाले शख्स को गोली लग गई. उसे मायागंज अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Watch: भागलपुर में दो पक्षों के विवाद को मोबाइल से रिकार्ड कर रहा था युवक, फायरिंग में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button