खेल

Hobart Hurricanes Won BBL Title Here Know Prize Money Compare To IPL Latest Sports News

BBL vs IPL Prize Money: होबार्ट हरीकेंस ने बिग बैश लीग 2024-25 का खिताब जीत लिया है. इस टीम ने पहली बार बिग बैश लीग का टाइटल जीता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियन होबार्ट हरीकेंस को कितने पैसे मिलेंगे? बिग बैश लीग चैंपियन की ईनामी राशि कितनी है? आईपीएल चैंपियन की तुलना में बिग बैश लीग जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलते हैं? दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के मुकाबले बिग बैश लीग की ईनामी राशि काफी कम है. आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिलते हैं.

आईपीएल और बिग बैश लीग की प्राइज मनी में कितना अंतर है?

वहीं, बिग बैश लीग चैंपियन टीम को महज 2.45 करोड़ रुपए मिलते हैं. इस तरह बिग बैश लीग चैंपियन होबार्ट हरीकेंस को 2.45 करोड़ रुपए से मिलेंगे. आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को ईनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि रनर अप सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपए मिले थे. इस तरह आईपीएल की रनर अप टीम को बिग बैश लीग चैंपियन से तकरीबन 5 गुणा ज्यादा पैसे मिलते हैं. इन आंकड़ो से साफ है कि बिग बैश लीग की प्राइज मनी आईपीएल के सामने कही नहीं टिकती. आईपीएल की प्राइज मनी बिग बैश लीग की प्राइज मनी के मुकाबले काफी ज्यादा है.

होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में सिडनी थंडर को आसानी से पीटा

बताते चलें कि होबार्ट हरीकेंस ने फाइनल में सिडनी थंडर को 7 विकेट से हराकर पहली खिताब अपने नाम किया है. होबार्ट हरीकेंस की जीत के हीरो ओपनर मिचेल ओवेन रहे. मिचेल ओवेन ने 42 गेंदों पर 108 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 11 छक्के जड़े. इससे पहले सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. सिडनी थंडर के लिए जेसन संघा ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर 67 रन बनाए. जबकि डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. बहरहाल होबार्ट हरीकेंस ने मिचेल ओवेन की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: ‘चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था…’, हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार

Mitchell Owen ने तूफानी शतक से होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता बिग बैश लीग का खिताब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button