मनोरंजन

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding Day ex wife Samantha shares a post fight like a girl

Samantha Ruth Prabhu Post: एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर दिया है. 4 दिसंबर को उन्होंने ट्रेडिशनल रीति-रिवाज से शादी रचाई. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं. इसी बीच नागा चैतन्य की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

समांथा की वायरल पोस्ट

समांथा ने हॉलीवुड स्टार Viola Davis का शेयर किया हुआ पोस्ट अपनी स्टोरी पर लगाया है. वीडियो में एक छोटा लड़का और छोटी लड़की के बीच में फाइट देखने को मिल रही है. शुरू में लड़का कॉन्फिडेंट एटीट्यूड के साथ लड़ाई शुरू करता है और फिर लड़की से हारने के बाद रोने लगता है. समांथा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- लड़की की तरह लड़ो. समांथा की ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

Samantha Ruth Prabhu Post: 'लड़की की तरह लड़ो', एक्स हसबैंड नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी वाले दिन समांथा ने किया ये पोस्ट

समांथा-नागा चैतन्य का तलाक

बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. लेकिन फिर कुछ सालों बाद 2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी. दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस को उदास कर दिया था. 

तलाक के बाद समांथा पूरी तरह टूट गई थीं. उनकी तबियत भी खराब हो गई थीं. समांथा ने खुद को संभालने के लिए कुछ समय का ब्रेक लिया और अब वो वापस काम पर आ गई हैं. उन्हें सिटाडेल हनी बनी में देखा गया. इसमें वो वरुण धवन के अपोजिट रोल में थीं.

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता

वहीं नागा चैतन्य की बात करें तो वो पर्सनल लाइफ में मूवऑन कर चुके हैं. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी कर ली है. उनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और परिवारवाले ही शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन नागा चैतन्य की दुल्हन बनीं शोभिता धुलिपाला, धोती-कुर्ता में जचे दूल्हे राजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button