उत्तर प्रदेशभारत

घर नहीं मिल रहा इसलिए 3 बार कैंसिल हुई शादी… दिव्यांग ने डीएम को सुनाया दर्द | UP Jaunpur Physically disabled man PM Awas Yojana cancel marriage stwn

घर नहीं मिल रहा इसलिए 3 बार कैंसिल हुई शादी... दिव्यांग ने डीएम को सुनाया दर्द

दिव्यांग को नहीं मिल रहा घर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए एक दिव्यांग अधिकारियों के यहां चक्कर काटने को मजबूर है. दिव्यांग ने आरोप लगाया है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उसने गांव के प्रधान और सचिव पर आवास के बदले में पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं. आवास न होने की वजह से उसकी तीन बार शादी तय होने के बाद कैंसिल हो गयी. मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के औरैला गांव के निवासी रतन कुमार दिव्यांग हैं. उन्होंने डीएम से शिकायत कर कहा है कि पैसा न देने पर पीएम आवास के लिए किया गया उनका आवेदन हर बार रिजेक्ट किया जा रहा है.

सोमवार को डीएम अनुज कुमार झा को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव प्रधान चुनावी रंजिश को लेकर उसके साथ भेदभाव कर रहे हैं. गांव प्रधान बोलते हैं जिसे वोट दिए हो उससे आवास ले लो. पीड़ित के द्वारा आवास के लिए कई बार आवेदन किया गया लेकिन रिपोर्ट लगाने के नाम पर सचिव कृष्ण पाल सिंह यादव उनसे बीस हज़ार रूपये की मांग करता है. पीड़ित की मानें तो सचिव बोलते है कि पहले पैसा दो बाद में काम होगा. वह पैसा नहीं दे पा रहा है इसलिए उसका आवेदन बार बार रिजेक्ट कर दिया जाता है.

कैंसिल हो गई 3 शादी

पीड़ित ने बताया कि उसके पास रहने के लिए आवास नहीं है. उसके भाई उससे अलग रहते हैं भाइयों को आवास मिला है. वह छप्पर में रहने को मजबूर है. जांच अधिकारी पैसा न मिलने पर दूसरे के आवास को उसका दिखाकर आवेदन रिजेक्ट कर देते हैं. आवास न होने की वजह से ही उसकी शादी नही हो पा रही है. पीड़ित ने बताया कि उसकी तीन बार शादियां तय हुई लेकिन आवास न होने के चलते हर बार कैंसिल हो गईं.

वह अधिकारियों के यहां हाथ जोड़कर गुहार लगा रहा है लेकिन उसके बावजूद उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है. पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि अगर पीड़ित पात्र है तो उसे आवास दिलाया जाए.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button