मनोरंजन

himani shivpuri slapped Salman Khan on hum aapke hain koun set know incident | सलमान खान को इस मशहूर एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़, अब बोलीं

Himani Shivpuri Slapped Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी. हालांकि इस फिल्म में सलमान खान ने साइड रोल किया था. ‘बीवी हो तो ऐसी’ में रेखा और फारुख शेख ने अहम रोल निभाया था. इसके बाद सलमान ने साल 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत की थी.

सलमान ने बतौर लीड एक्टर अपनी पहली ही फिल्म से अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया था. सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 35 साल हो गए हैं. अपने साढ़े तीन दशक के करियर में एक्टर ने कई शानदार फिल्में दी है. उनकी यादगार फिल्मों में ‘हम आप के हैं कौन’ भी शामिल है. इस फिल्म से सलमान को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. 

सलमान ने की थी एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत


सलमान खान को इस मशहूर एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़, अब बोलीं- उन्होंने मुझे उठा लिया था, फिर...

‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज हुई थी और उस साल की चर्चित फिल्मों में से एक थी. सूरज बड़जात्या द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सलमान ने दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. फिल्म का हिस्सा जानी-मानी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी भी थीं. सेट पर एक बार सलमान ने हिमानी के साथ कोई हरकत कर दी थी. तब गुस्से में हिमानी ने सलमान को थप्पड़ रसीद कर दिया था.

हिमानी शिवपुरी ने जड़ा था सलमान को थप्पड़

जो किस्सा हम आपको सुना रहे है उसका खुलासा खुद हिमानी ने हाल ही में किया है. बता दें कि इस सुपरहिट फिल्म में हिमानी डॉ. रजिया के किरदार में नजर आई थीं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सेट पर उन्होंने सलमान खान को तमाचा मार दिया था. सेट पर सभी लोग तब हैरान रह गए थे.

हिमानी ने कहा कि, ‘पहली बार जब मैं सलमान से मिली, मुझे याद है कि सूरज बड़जात्या हमें सीन समझा रहे थे और उन्होंने कहा ठीक है. अचानक सीन की शूटिंग करते समय सलमान कहते हैं ‘चाची जान’ और उन्होंने मुझे उठा लिया. चूंकि मैं एक थिएटर बैकग्राउंड से आई थी, इसलिए मैंने रिएक्ट किया और उन्हें एक थप्पड़ मार दिया. सेट पर सभी के साथ-साथ सूरज भी हैरान रह गए थे.’

सलमान बहुत शरारती थे


हिमानी ने आगे कहा कि सूरज बड़जात्या ने थप्पड़ वाले इंसिडेंट के बाद कहा था कि वे इसे फिल्म में रखेंगे. वहीं आगे हिमानी ने सलमान को लेकर कहा कि, ‘सलमान बहुत शरारती थे. उनके साथ काम करना बहुत बढ़िया अनुभव था. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की शूटिंग में सिर्फ शाकाहारी खाना ही रहता है. लेकिन सलमान अपने घर से खाना भी लाते थे जैसे बिरयानी और सब कुछ.’

सलमान-हिमानी ने इन फिल्मों में भी किया साथ काम

सलमान खान और हिमानी शिवपुरी ने ‘हम आपके हैं कौन’ के अलावा और भी फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों कलाकार ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘जब प्यार किसी से होता है’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड ने बर्बाद कर दिया इन खूबसूरत हसीनाओं का करियर, कोई देश छोड़कर भागी, किसी को हुई जेल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button