IPL 2023 Irfan Pathan Raise Question Over Krunal Pandya Captaincy Why Swapnil Singh Only Bowled One Over

Indian Premier League 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. लखनऊ की टीम को इस मैच में 56 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या के अब एक फैसले को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भी सवाल पूछ दिया है.
गुजरात के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ की टीम से 32 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्वप्निल सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला. इस पूरे मैच के दौरान क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 1 ओवर ही गेंदबाजी कराई. स्वप्निल ने अपने इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही दिए. इसके बाद उन्हें मैच में दूसरा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला.
इरफान पठान ने क्रुणाल पांड्या के इसी फैसले पर सवाल पूछा है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर स्वप्निल से सिर्फ एक ही ओवर की गेंदबाजी क्यों की? वह आज लखनऊ टीम के गेंदबाजी क्रम में सबसे बेहतर गेंदबाज दिखाई दिए थे.
Why Swapnil singh only bowled one over? He looked the best of the bowler today for LSG.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 7, 2023
लखनऊ टीम के गेंदबाज गिल और साहा की जोड़ी के आगे दिखे बेबस
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कुल 8 गेंदबाजों का प्रयोग किया. इसमें सिर्फ 3 गेंदबाज ही 4-4 ओवर पूरा करने में कामयाब हो सके. लखनऊ के गेंदबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए. टीम को इस मैच में पहला विकेट 142 के स्कोर पर जाकर हासिल हुआ. लखनऊ की तरफ से 2 गेंदबाजों ने 40 से अधिक रन खर्च कर दिये. इस मैच में टीम के लिए सिर्फ मोहसिन खान और आवेश खान ही विकेट लेने में कामयाब हो सके.
यह भी पढ़ें…