मनोरंजन

hema malini mother birth anniversary actress shares emotional post with photos | Birth Anniversary: मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी, लिखा

Hema Malini Mother Birth Anniversary: हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने अपनी मां जया लक्ष्मी को उनकी जयंती पर याद किया. एक प्यारा सा नोट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिख थैंक्यू कहा.

इमोशनल नोट में, हेमा ने उस महिला के प्रति प्यार और आभार व्यक्त किया, जिसने उनकी शख्सियत को निखारा और संवारा. ‘शोले’ अभिनेत्री ने अपनी मां के साथ गुजारे अनमोल पल को दर्शाती तस्वीर साझा कर लिखा, “यह साल का वह दिन है जो मेरे दिल के सबसे करीब है!”

हेमा ने आगे कहा, “मेरी प्यारी मां का जन्मदिन, जिसे मैं कभी भी मनाना भूलती नहीं हूं, जो कुछ भी मां ने मेरे लिए किया उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. उनका अद्भुत व्यक्तित्व और इंडस्ट्री में और उससे परे, सभी से मिलने-जुलने में उन्होंने जो तालमेल बनाया, उसने मेरे करियर को आकार दिया और मुझे वह बनाया जो मैं हूं. धन्यवाद, अम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”


हेमा की इस भावपूर्ण पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने कमेंट सेक्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की.

हेमा की मां जया चक्रवर्ती एक प्रसिद्ध निर्माता और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. पिछले साल भी अभिनेत्री ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक खूबसूरत नोट भी लिखा था.

हेमा ने लिखा, “आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है! यह मेरी प्यारी मां का जन्म दिन है – एक ऐसा दिन जिसे मैं हर साल मनाती हूं, जब से उन्होंने मुझे छोड़ा है. मैं इस दिन बहुत आत्मचिंतन करती हूं, याद करती हूं कि उन्होंने मेरे जीवन और करियर में कितना योगदान दिया है, और मैं आज जो कुछ भी हूं, उसका श्रेय उन्हें ही देती हूं. धन्यवाद अम्मा.”

हिंदी सिने जगत में ड्रीम गर्ल नाम से मशहूर हेमा ने 1963 में तमिल फिल्म “इधु साथियाम” से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 1968 की फिल्म “सपनों का सौदागर” से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. 2020 की फिल्म “शिमला मिर्ची” में राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ भी नजर आई थीं.

वर्तमान में वो मथुरा से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें: इन बड़ी वजहों से फ्लॉप हुई वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’, ट्रेड एनालिस्ट ने खोल दी पोल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button