टेक्नोलॉजी

Helios Capital Founder said Google CEO Sundar Pichai will be fired or he will resign because of Gemini

Sundar Pichai: गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की नौकरी खतरे में हैं. सुंदर पिचाई को नौकरी से निकाल दिया जाएगा या वो खुद अपने पद से इस्तीफा देकर नौकरी छोड़ देंगे. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि हेलियोस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ाा ने ऐसा दावा किया है.

सुंदर पिचाई की नौकरी पर आई आंच?

दरअसल, समीर अरोड़ा से एक्स (पुराना नाम ट्विटर पर एक यूज़र्स ने सवाल पूछा कि, “सर जी गूगल जेमिनी देखा? यह गोरे लोगों के अस्तित्व को मानने से मना कर रहा है. सुंदर पिचाई भाग्यशाली है कि उनका रंग गोरा नहीं है.”

इस सवाल का जवाब देते हुए समीर अरोड़ा ने एक्स पर लिखा कि, “मुझे लगता है कि सुंदर पिचाई को या तो कंपनी से निकाल दिया जाएगा या वो खुद इस्तीफा दे देंगे, जैसा कि उन्हें खुद करना चाहिए. एआई का नेतृत्व करने के बाद वो पूरी तरह से असल साबित हुए हैं, जबकि दूसरी कंपनियां आगे बढ़ रही हैं.”

Gemini ने दी नई टेंशन

दरअसल, जेमिनी एआई की असफलता ने सुंदर पिचाई को चिंता में डाल दिया है. पिछले कुछ महीनों से पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी ने काफी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अमेरिकन कंपनी OpenAI ने चैटबॉट सर्विस शुरू की, जिसका नाम ChatGPT है. चैटजीपीटी के लॉन्च होने के बाद गूगल टेंशन में आ गया क्योंकि इस मामले में वो पीछे रह गया था, इसलिए कंपनी ने अपनी चैटबॉट सर्विस बार्ड (Bard) को लॉन्च किया.

गूगल ने अपने बार्ड को कुछ महीनों पहले रीब्रांड किया और उसे जेमिनी (Gemini) का नाम दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जेमिनी के बारे में कहा था कि यह एक एआई चैटबॉट है, जो यूज़र्स कई तरह की सुविधाएं देगा. गूगल ने Gemini 1.0 Pro लॉन्च किया. गूगल के अनुसार यह सर्विस 230 से ज्यादा देशों और 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है.

गूगल और सुंदर पिचाई ने मानी गलती

गूगल ने हाल ही में जेमिनी में एआई इमेज जेनरेटर फीचर पेश किया था, जो पूरी तरह से फेल साबित हुआ. गूगल का एआई टूल जेमिनी विवादों में आ गया और इस चक्कर में सुंदर पिचाई भी फंस गए. न्यूज एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने 23 फरवरी को जेमिनी में एआई इमेज-जेनरेटर फीचर से हुई गलतियों के लिए गूगल ने माफी मांगी और जेमिनी में एआई इमेज बनाने वाली सर्विस को तत्काल रोकने का फैसला किया.

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर पिचाई ने खुद गलती मानते हुए एक पत्र में लिखा कि, “मैं जेमिनी ऐप से मिले गलत टेक्स्ट एंड इमेज रिस्पॉन्स पर बात करना चाहता हूं. मुझे पता है कि इस सर्विस से मिले रिस्पॉन्स ने हमारे यूज़र्स को काफी निराश किया है. इसका रिस्पॉन्स काफी एकतरफा रहा है, जिसे कंपनी पूरी तरह से गलत मानती है. जो हुआ वो पूरी तरह से गलत है और इसे अब ठीक किया जा रहा है. हमारी टीम इस समस्या को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रही है.”

यह भी पढ़ें: 

iPhone 17 और iPhone 17 Plus में होगा शानदार डिस्प्ले, 120Hz ProMotion स्क्रीन होने की उम्मीद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button