मनोरंजन

Heeramandi fame Shruti Sharma aka saima on shooting intimate scene got rashes on my body

Heeramandi Intimate Scene: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ जबरदस्त चर्चा में है. इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस श्रुति शर्मा को भी अहम रोल मिला था. वो शो में साईमा के किरदार में थीं. उनके रोल क फैंस ने बहुत ज्यादा पसंद किया है. एक्ट्रेस ने इस सीरीज में एक इंटिमेट सीन भी दिया है. उन्होंने इस इंटिमेट सीन के बारे में बात की है. 

ऐसे शूट किया था इंटिमेट सीन

एंटरटेनमेंट लाइव से इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंटिमेट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एक सीन था, जिसमें मैं और इकबाल थे, और ये एक रोमांटिक सीन था, मतलब कि ये बेहद रोमांटिक सीन था. इस तरह का रोमांटिक सीन मैंने स्क्रीन पर पहली बार किया है. हम रोल कर रहे थे, हम बात कर रहे थे और ये मुश्किल कोरियोग्राफी थी. हम एक-दूसरे के ऊपर थे. मेरी बॉडी पर रैशेज हो गए. सूखी घास बहुत चुभने वाली थी.’

‘मुझे लगता है कि हमने एक पूरे दिन इस सीन को शूट किया था. जब ये सीन पूरा हुआ तो मेरा काजल फैल गया था क्योंकि वहां पर घूल-मिट्टी थी. सीन बहुत सुंदर लग रहा था, लेकिन बस हमें पता है कि जब मैं उस घास से बाहर आई तो कैसी लग रही थी.’


हीरामंडी की बात करें तो इसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, संजीदा शेख, फरीदा जलाल जैसे स्टार्स नजर आए हैं. इस सीरीज में हीरामंडी की तवायफों की कहान दिखाई गई है. इस वेब सीरीज को फैंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. कुछ एक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ हो रही है और कुछ को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

इन शोज में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वो शोज इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स, गठबंधन, नजर, ये जादू है जिन का, नमक इश्क का जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने दो फिल्में एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया और पगलैट जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- मुंबई में अनुपमा के बेटे ने खाई थी दर दर की ठोकरें, एक साल में बदले 9 घर, महीनों रहे थे बेरोजगार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button