खेल

Adam Gilchrist Suggestions To Australia For India Tour IND Vs AUS Test Series Border Gavaskar Trophy

Australia Tour of India: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर साल 2004 का इतिहास दोहरा सकती है. 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. 1969 के बाद ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता मिली थी. अब 2004 के बाद से अब तक यानी पिछले 19 साल में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

गिलक्रिस्ट ने मंगलवार को फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि वे (ऑस्ट्रेलिया) यह (सीरीज में जीत दर्ज) कर पाएंगे. मुझे लगता है कि उनके पास ऐसी टीम है, जिसमें 2004 की टीम जैसी समानताएं हैं. उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को अपने सर्वश्रेष्ठ चार गेंदबाज चुनने हैं, अगर इनमें से तीन तेज गेंदबाज वास्तव में अच्छी रिवर्स स्विंग हासिल कर पाते हैं तो फिर हमारे पास नाथन लियोन जैसा सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर भी है, जो अहम भूमिका निभा सकता है. मुझे लगता है कि उन्हें (पैट कमिंस) ऐसा ही करना चाहिए.’

गिलक्रिस्ट की सबसे अहम सलाह
गिलक्रिस्ट ने यहां पर पैट कमिंस को एक अहम सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप की परिस्थितयों में नए स्पिनर के साथ प्रयोग करना कभी फायदेमंद नहीं रहा है और कमिंस को ऐसा करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अधिकतर टीम भारत में इस उम्मीद के साथ जाती हैं कि वे कोई नया स्पिनर सामने लाएंगी जो सामंजस्य बैठाकर भारत में सबको हैरान कर देगा लेकिन ऐसा नहीं होता है.’

ये गुरू मंत्र भी दिए
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के मंत्र देते हुए कहा, ‘पहली गेंद से ही सीधे स्टंप्स को निशाना बनाओ. आक्रामक होने के लिए रक्षात्मक बनो. एक स्लिप से शुरुआत करो. मिडविकेट पर कैच लेने के लिए फील्डर खड़ा करो. फील्डर को बाउंड्री पर खड़ा करके चौके लगने के विकल्प को खत्म कर दो. शॉर्ट कवर या शॉर्ट मिडविकेट पर कैचिंग पॉजिशन के लिए फील्डर रखो और बस थोड़ा धैर्य रखो.’

news reels

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘पैट कमिंस और उनकी टीम के लिए एसिड टेस्ट होगा भारत दौरा’, एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया अलर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button