मनोरंजन

good bad ugly box office collection day 1 sunny deol jaat movie production house mythri movie makers

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1: सनी देओल स्टारर जाट आज रिलीज हुई और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है कि उनके फैंस और फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स, दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. खुशी का ठिकाना इसलिए भी नहीं है क्योंकि सनी देओल इस प्रोडक्शन हाउस के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं.

दरअसल 10 अप्रैल को न सिर्फ जाट रिलीज हुई बल्कि तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली भी रिलीज हुई है और इस फिल्म को भी मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है. भले ही जाट की कमाई और गुड बैड अग्ली की पहले दिन की कमाई में करीब 3 गुना का फर्क हो, लेकिन एक ही प्रोडक्शन हाउस की दोनों फिल्में ओपनिंग डे पर कमाल कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं अजित कुमार की गुड बैड अग्ली ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर लिया है.

गुड बैड अग्ली का ओपनिंग डे कलेक्शन

तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली को पैन इंडिया रिलीज किया गया है. इसे तमिल समेत दूसरी साउथ भाषाओं और हिंदी में भी रिलीज किया गया है. यही वजह है कि इसने पहले ही दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 7:35 बजे तक 19.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिलहाल ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल आंकड़ों के आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है.


जाट साबित हुई लकी चार्म

बता दें कि दोनों फिल्में एक ही प्रोडक्शन हाउस से हैं और दोनों की कमाई आपस में कंपेयर करने पर भले ही सनी देओल पर अजित कुमार भारी पड़ रहे हों, लेकिन सनी पाजी की फिल्म को जिस तरह से फैंस रिव्यू दे रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म वीकेंड में कमाल करेगी. 

अब तो ऐसा लग रहा है कि सनी देओल की ही किस्मत है ये कि उसी प्रोडक्शन हाउस से निकली दूसरी फिल्म भी पहले दिन कमाल कर रही है. आगे दोनों के बीच में कौन भारी पड़ेगा ये फ्यूचर बताएगा.

गुड बैड अग्ली की स्टार कास्ट और बजट

हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स से भरी इस फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं. फिल्म में उनके अलावा, तृषा कृष्णन और जैकी श्रॉफ भी हैं. टीनू आनंद, प्रिया प्रकाश वारियर, सुनील और सयाजी शिंदे भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं. पुष्पा 2 बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है.

और पढ़ें: Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले ही दिन तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button