UP: ‘BJP को वोट क्यों दिया’, तमंचा निकाला और कर दिया फायर, युवक की मौत | young man shot dead in hardoi who voting bjp police searching accused stwas


आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को धर्म विशेष के एक युवक ने दिनदहाड़े गोली मार दी. आनन-फानन में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि आरोपी ने इसलिए गोली मारी, क्योंकि युवक ने बीजेपी को वोट दिया था. इसी वजह से वह चिढ़ा बैठा था. वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस सतर्क हो गई. आनन-फानन में इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया. SP का कहना है कि परिवार वाले जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.
मामला जिले के पाली थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को पाली कस्बे के इस्माइलपुर मोहल्ले में रहने वाले युवराज नाम के युवक को अदनान नाम के युवक ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली की आवाज सुन युवराज के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे सवायजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जब परिजन युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पहले दोनों में कहासुनी हुई, फिर तमंचा निकाल मार दी गोली
परिवार वालों के मुताबिक, युवराज ने हरदोई लोकसभा सीट पर खड़े बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था. जब इस बात की जानकारी मोहल्ले के रहने वाले अदनान को हुई तो वह चिढ़ गया. गुरुवार को इसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद अदनान ने अवैध तमंचे युवराज पर फायर कर दिया. गोली सीधे युवराज के सीने में जा लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देकर अदनान फरार हो गया, जबकि इलाज के दौरान युवराज की मौत हो गई.
SP केशव चंद्र गोस्वामी ने आरोपों से किया इनकार
हालांकि पुलिस ने परिवार वालों के आरोपों से इनकार किया है. एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना की असली वजह तलाशी जा रही है. फिलहाल परिवार वाले जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाएगी. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं. वहीं मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण कस्बे में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.