मनोरंजन

Nick Jonas Shares Romantic Photo On Priyanka Chopra Birthday Says Happy Birthday My Love

Nick Jonas Post: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को अपना 41वां जन्मदिन मनाया है. प्रियंका को सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी बर्थडे की बधाई दी. प्रियंका के बर्थडे पर जिसके पोस्ट का फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है वो है निक जोनस. निक ने प्रियंका को बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों कडल करते हुए नजर आ रहे हैं. निक का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

निक ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दोनों याच पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रियंका को हग कर रखा है. निक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे तुम्हें मनाना अच्छा लगता है. हैप्पी बर्थडे माई लव.’ जैसे ही निक ने प्रियंका के लिए पोस्ट शेयर किया फैंस ने उस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. फैंस दोनों के लिए प्यार भरे मैसेज लिख रहे थे. वहीं कई ने प्रियंका को बर्थडे विश किया.

बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो वायरल
प्रियंका के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक वीडियो में प्रियंका केक काटती नजर आ रही हैं, उन्होंने वीडियो में ब्लैक जंपसूट पहना हुआ है. केक कट करने के बाद प्रियंका बहुत खुश लग रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार सिटाडेल में नजर आईं थीं. वह जल्द ही जॉन सीना के साथ नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार द स्काई इज पिंक में नजर आईं थीं. कुछ समय पहले अनाउंसमेंट की गई थी कि प्रियंका आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा में नजर आने वाली हैं. हालांकि अब रिपोर्ट्स की माने तो प्रियंका ने फिल्म को अब मना कर दिया है. इस फिल्म को फऱहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में बड़ी राहत, जमानत को चुनौती नहीं देगी एनसीबी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button