उत्तर प्रदेशभारत

Hathras Stampede Live: हाथरस में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, घटना में हुई है 121 लोगों की मौत | hathras stampede live updates bhole baba satsang Religious event up police

  • 03 Jul 2024 01:04 PM (IST)

    हाथरस में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी

    भारी बारिश के बीच CM योगी घटनास्थल पहुंचे हैं. उनके साथ डीजीपी, चीफ़ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव और कमिश्नर समेत जिले के डीएम और कप्तान थे.

  • 03 Jul 2024 12:19 PM (IST)

    हाथरस भगदड़ पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने जताया दुख

    हाथरस भगदड़ की घटना पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, ‘मैं अपनी पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले.”

  • 03 Jul 2024 11:37 AM (IST)

    हाथरस में सीएम योगी, अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हाल

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

  • 03 Jul 2024 11:15 AM (IST)

    हाथरस हादसा राज्य सरकार की लापरवाही- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस की घटना को राज्य सरकार की लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की वजह से ना दवाई मिली ना इलाज मिला. बाबा के साथ मेरी तस्वीर फोटो दिखाने से क्या होगा, बीजेपी ये सब करती है और चाहती है. किस बाबा की गिरफ्तारी करेंगे दो बाबा है वहां.

  • 03 Jul 2024 10:55 AM (IST)

    भगदड़ के लिए बाबा के निजी सुरक्षा कर्मी जिम्मेदार, हाथरस डीएम सौंपी गई रिपोर्ट

    हाथरस के उप जिलाधिकारी ने डीएम को प्राथमिक जांच रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदार बताया गया है. बाबा के काले कपड़ों में तैनात में सुरक्षा कर्मियों ने ही धक्का मुक्की की थी.

  • 03 Jul 2024 10:41 AM (IST)

    थोड़ी देर में हाथरस पहुंचेंगे सीएम योगी, अस्पताल में घायलों से करेंगे मुलाकात

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में हाथरस पहुंचेंगे और जिला अस्पताल का दौरा करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री के आने से पहले जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट है. सत्संग के दौरान हुई हादसे में घायल लोगों से मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

  • 03 Jul 2024 10:06 AM (IST)

    हाथरस हादसे का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SIT गठन की मांग

    हाथरस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और कोर्ट की निगरानी में एसआईटी गठन करने की मांग की गई है.

  • 03 Jul 2024 09:18 AM (IST)

    हाथरस जिला अस्पताल पहुंचेंगे सीएम योगी

    हाथरस जिला अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आम लोगों को अस्पताल आने से रोका जा रहा है. पुलिस ने रास्ता भी बंद कर दिया है. सीएम योगी घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछेंगे.

  • 03 Jul 2024 09:12 AM (IST)

    बाबा भोले के ट्रस्ट के मैनेजर का फोन बंद, खोज रही है यूपी पुलिस

    बाबा भोले के पैतृक गांव में उसकी प्रॉपर्टी पर बने ट्रस्ट के मैनेजर एसके सिंह की भी तलाश यूपी पुलिस कर रही है. बाबा के मैनेजर एसके सिंह ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है पुलिस लगातार सम्पर्क करने की कोशिश में जुटी है.

  • 03 Jul 2024 09:03 AM (IST)

    भोले बाबा का समागम इटावा होना था, रद्द कर हाथरस में हुआ

    स्वयंभू भोले बाबा का समागम पहले इटावा में होना था, लेकिन कैंसिल होकर हाथरस में किया गया. इस सम्मेलन का आयोजन मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति की ओर से किया गया था. इस समिति की ओर से सम्मेलन के प्रभारी देव प्रकाश मधुकर (इंजीनियर) थे. उनके साथ मुख्य कर्ता धर्ता में महेश चंद्र, अनार सिंह, संजू यादव, चंद्रदेव और रामप्रकाश आदि शामिल हैं.

  • 03 Jul 2024 08:39 AM (IST)

    हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 121 लोगों की मौत

    हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, हाथरस की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई और 28 घायल हो गए हैं.

  • 03 Jul 2024 08:01 AM (IST)

    हाथरस हादसे की सीबीआई जांच की मांग

    हाथरस हादसे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी भेजी गई. हादसे की सीबीआई जांच कराने को लेकर अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस के नाम पत्र याचिका भेजी है.

  • 03 Jul 2024 07:58 AM (IST)

    हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट मौजूद

    हाथरस में घटनास्थल पर फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड मौजूद हैं. यहां कल भगदड़ मच गई थी जिसमें 116 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 03 Jul 2024 07:55 AM (IST)

    मुख्य सेवादार के खिलाफ FIR, 80 हजार इजाजत और पहुंचे ढाई लाख लोग

    हाथरस हादसे पर FIR दर्ज कर ली गई है. ये एफआईआर मुख्य सेवादार देव प्रकाश, आयोजकों और दूसरे सेवादारों पर दर्ज की गई है. FIR में कई आरोपियों के नाम दर्ज हैं. कार्यक्रम के लिए 80 हजार लोगों की परमिशन थी, लेकिन कार्यक्रम में ढाई लाख लोगों से ज्यादा भीड़ पहुंची.

  • 03 Jul 2024 07:52 AM (IST)

    कौन है साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा?

    साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा के भक्त कई राज्यों में हैं. यूपी, एमपी, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में इनके अनुयायियों की संख्या लाखों में है. इन बाबा का असली नाम सूरज पाल सिंह है. इनका जन्म यूपी में कासगंज जिले के बहादुर नगर गांव में हुआ.

  • 03 Jul 2024 07:51 AM (IST)

    सत्संग में मचे भगदड़ से शवों का अंबार लग गया

    सत्संग में मचे भगदड़ से शवों का अंबार लग गया. बड़ी संख्या में लोग घायल हैं अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और लोग उनके सलामती की दुआ कर रहे हैं. कल दोपहर को हुए भगदड़ वाले मंजर को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई.



  • Show More

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button