UP: बीजेपी नेता सांसद संजय सेठ के बेटे बहू से लूट की कोशिश, ड्राइवर की होशियारी से बची जान | Lucknow BJP leader Rajya Sabha MP Sanjay Seth son tried to rob his daughter-in-law Law and order


गौतमपल्ली थाना लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद संजय सेठ के बेटे और बहू से लूट की कोशिश हुई है. यह घटना मंगलवार देर रात की है. उस समय बीजेपी नेता के बेटे बहू एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने अहिमामऊ से गौतमपल्ली थाने तक उनकी गाड़ी का पीछा किया और कई बार उन्हें ओवरटेक कर लूटने की कोशिश की. गनीमत रही कि इनके ड्राइवर ने खतरा भांप लिया और गाड़ी भगाते हुए गौतमपल्ली थाने में घुसा दी.
लखनऊ पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. विक्रमादित्य मार्ग पर रहने वाले बीजेपी नेता के बेटे कुणाल सेठ ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत दी है. बताया कि मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी अवनी के साथ मेदांता अस्पताल के पास स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय उन्हें काफी देर हो गई थी. जैसे ही वह मैरेज हाल से निकले, एक कार में सवार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
दिलकुशा में रोक कर की लूट की कोशिश
अहिमामऊ के पास उन्होंने बदमाशों के पीछे करने की हरकत को नोटिस किया, लेकिन नजरअंदाज कर आगे बढ़े तो बदमाशों ने दिलकुशा के पास उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया. यहां बदमाशों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उनके ड्राइवर ने खतरा भांप लिया और गाड़ी भगाने लगा. इसके बाद बदमाशों ने भी उनका पीछा किया और कई बार उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी दौरान उनके ड्राइवर ने गाड़ी गौतमपल्ली थाने में घुसा दी.
ये भी पढ़ें
मैरेज गार्डन में ही बदमाशों ने सेट किया था टारगेट
वहीं थाने में गाड़ी को घुसते देखकर बदमाश भी मौके से भाग निकले. पुलिस ने कुणाल के ड्राइवर चंद्रमोहन रावत का भी बयान दर्ज किया है. इसके बाद पुलिस ने पूरे रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने मैरेज गार्डन के अंदर ही टारगेट सेट कर लिया था. दरअसल कुणाल की पत्नी काफी गहने पहनी थी. इसलिए बदमाशों ने सूनसान स्थान पर इन्हें लूटने की योजना बनाई थी.