Ajay Devgn Recalls Amitabh Bachchan Getting Injured On Major Saab Set

Ajay Devgn On Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्सिडेंट का शिकार हो गए और उन्हें चोट लग गई. इसके बाद उन्हें शूटिंग बीच में छोड़कर वापस मुंबई आना पड़ा. अजय देवगन ने तब्बू के साथ सोमवार को भोला का ट्रेलर लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में मेजर साब (1998) के सेट पर अमिताभ बच्चन के घायल होने के समय को याद किया.
जब अजय से पूछा गया कि वह अपनी फिल्मों के सेट पर सुरक्षा के क्या उपाय करते हैं, तो अभिनेता ने कहा कि फिल्मों के लिए एक्शन करना कुछ साल पहले की तुलना में आज आसान हो गया है. अभिनेता ने फिल्म मेजर साब के सेट से एक घटना सुनाई, जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था.
तीन मंजिल से कूदे थे बिग बी
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हमारा काम मुश्किल है और अब आसान भी. उस वक्त मिस्टर बच्चन एक्शन किया करते थे. न गद्दे थे, न सुरक्षा के उपाय थे, न केबल थे. हम अपने शरीर के हर अंग को चोट पहुंचाते हैं. मिस्टर बच्चन ने ऐसे शॉट्स किए हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. मुझे याद है कि ‘मेजर साब’ करते हुए वह घायल हो गए थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कोई तीस फीट से कूदेंगे. यह तीन मंजिल ऊंचा था, और मैंने उनसे कहा कि चलो यह शॉट मत करो. मेरा मतलब है कि हम इसे डुप्लीकेट के साथ काम कर सकते हैं. हम दोनों को कूदना था और उन्होंने जोर देकर कहा कि हम ऐसा करेंगे. उस फिल्म में भी हमें चोट लगी थी. तो यह उत्साह है.”
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में साझा किया कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के के सेट पर चोट लगी, जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं. अजय देवगन ने इन दिनों फिल्मों के सेट पर किस तरह की सुरक्षा सावधानियों का पालन किया है, इसके बारे में बात की. उन्होंने कहा, “अब मैं कहूंगा कि चीजें बहुत आसान हैं. केबल हैं. सुरक्षा सावधानियां हैं. सेट पर एंबुलेंस और डॉक्टर हैं. पैडिंग और बहुत सी चीजें हैं. तो, यह अपेक्षाकृत बहुत आसान हो गया है. भगवान का शुक्र है, जबकि हम बूढ़े हो रहे हैं, चीजें आसान भी हो रही हैं.”
सेट पर एक्शन सीन की शूटिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह एक कार चलाने जैसा है. आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन आप हर समय सुरक्षित रहने की कोशिश करते हैं. इसलिए, कभी-कभी ऐसा होता है, लेकिन हम सभी सुरक्षा उपाय करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है.”
तब्बू ने किया जबरदस्त एक्शन
तब्बू से पूछा गया कि क्या उन्हें भूला में इतना ज्यादा एक्शन करने से डर लगता है. उसने कहा, “यदि आप इसके बारे में सोचते हैं, तो आपके घायल होने की संभावना हमेशा एक प्रतिशत होती है.” अभिनेता ने तब भोला की टीम को धन्यवाद देने का अवसर लिया, जिसने सुनिश्चित किया कि वह “खरोंच मुक्त” रहे. यह बताते हुए कि कैसे अजय और भोला की टीम ने सुरक्षा सावधानियों को गंभीरता से लिया, उन्होंने साझा किया, “मैंने अपनी आंखें बंद करके इस फिल्म में एंट्री की. मुझे पता था कि मुझे (इस फिल्म में) काफी एक्शन करना है. उन्होंने (देवगन) सब कुछ आसान कर दिया. उन्होंने बड़ी आसानी से कह दिया, ‘एक्शन तो करना ही पड़ेगा.’ तो मुझे करना ही पड़ा. लेकिन बात यह है कि उन्होंने वास्तव में इसे इतना आसान बना दिया.”
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट के नाम एक और उपाधि, वैरायटी की 2023 की प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं की लिस्ट में बनाई जगह