Haryana Crime Rape Convict Baba Ram Rahim Fun Stopped Singing And Playing Fiercely For 40 Days On Parole

Ram Rahim Crime News: डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार और हत्या का सजायाफ्ता है. पैरोल पर करीब 40 दिनों से बाहर है और अपने आश्रम में ऐश कर रहा था. राम रहीम ने जेल से रिहाई के बाद 40 दिनों तक खूब मौज काटी. बलात्कारी बाबा ने हर वो काम किया जो उसका दिल चाहता था. लेकिन अब पैरोल खत्म होते ही राम रहीम की मौज-मस्ती का दि एंड हो गया है.
अदालत भी जिस राम रहीम को बलात्कारी और हत्यारा मान चुकी है. जिसके संगीन गुनाहों की कहानी दुनिया के सामने आ चुकी है और जो रेप और मर्डर के जुर्म में सजा भुगत रहा है. पैरोल से बाहर आते ही उसने म्यूजिक एल्बम बनाया, गाने की शूटिंग की. ऑनलाइन दरबार सजाकर बड़े-बड़े नेताओं को आशीर्वाद भी दिया.
पैरोल पर निकल मनाता है जश्व
राम रहीम के 40 दिन की छुट्टियों के दौरान शायद ही कोई दिन ऐसा बीता होगा, जब रेपिस्ट राम रहीम का कोई न कोई नया वीडियो सामने ना आया हो. कभी वो अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ जश्व मनाते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहा था, तो कभी नए-नए गाने और अपना म्यूजिक एलबम लॉन्च कर रहा था. इसी में का एक वीडियो कुछ दिनों पहले खुब चर्चा में थी. राम रहीम ये वीडियो में मस्ती भरे अंदाज में गाने गाता नजर आया था. बुधवार की रात तैयार किए गए इस वीडियो में राम रहीम के साथ उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत भी नजर आ रही है.
राम रहीम ने ये गाना बरनावा आश्रम से ही अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. जेल वापसी से ठीक पहले यूपी के बरनावा आश्रम में रेपिस्ट राम रहीम का एक स्पेशल प्रवचन रखा गया था. जिसमें सजायाफ्ता राम रहीम ने करीब 40 मिनट तक प्रवचन दिया. इस प्रवचन में राम रहीम ने अपने भक्तों की शिकायतें सुनी और उन्हें टिप्स दिए. लेकिन ऐसा लगता है कि इस आखिरी प्रवचन के दौरान राम रहीम का चेहरा उतरा हुआ था. क्योंकि वो जानता था कि कुछ ही घंटे बाद उसकी ये आजादी खत्म होने वाली है और वो एक बार फिर से पहुंचने वाला है जेल की सलाखों के पीछे.
बालात्कार और हत्या के मामले में है सजायाफ्ता
राम रहीम को करीब 40 दिन पहले यानी जनवरी महीने में पैरोल पर रिहा किया गया था. नए साल में राम रहीम की जेल से रिहाई के साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया था. ये मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा. जहां एक याचिका के जरिए राम रहीम की पैरोल को रद्द करने की मांग की गई थी. लेकिन हैरत की बात है कि वहां हरियाणा सरकार की तरफ से दलील गई थी, कि हत्या और रेप के केस में सजा काट रहा राम रहीम ना तो हार्डकोर क्रिमिनल है और ना ही कोई सीरियल किलर. इसीलिए उसे पैरोल पर रिहा करने से किसी के लिए भी कोई खतरा नहीं है.
बता हें कि राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को एक यौन शोषण मैमले में आदालत ने दोषी करार दिया था. इस मामले में राम रहीम को 20 साल के कारावास और 65लाख जुरमाने की सजा हुई थी. साथ ही राम रहीम पर एक पत्रकार का भी हत्या का आरोप है. इस मामले में कोर्ट ने राम रहीम को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. पैरोल पर वो किसी न किसी बहाने से जेल से बाहर निकलकर कैसे आस्था की आड़ में खेलने लगता है पाखंड के प्रवचन और पॉलिटिक्स का डबल गेम. पैरोल पर रिहा होने के बाद बलात्कारी राम रहीम हर बार अपने उसी पुराने अंदाज में दिखता है. जो भक्तों को दीवाना बना देता है. मगर इस हत्यारे को जेल से बाहर घूमते देख वो तमाम लोग खून के आंसू पीकर रह जाते हैं, जो राम रहीम के गुनाहों का कहर झेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri Brother: बागेश्वर बाबा के तमंचेबाज भाई को मिली जमानत, जानें शादी में घुसकर कैसे किया था बवाल