मनोरंजन

Harman Baweja And Sasha Ramchandani Blessed With A Baby Boy Delivered In Breachcandy Hospital

Harman Baweja Become Father: बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा पिता बन गए हैं. फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हॉट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर के घर नन्हा मेहमान आया है. हरमन की पत्नी साशा रामचंदानी ने एक बेटे को जन्म दिया है. 

इसी साल जुलाई के महीने में हरमन बवेजा (Harman Baweja) ने पत्नी साशा की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. तब साशा 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं और और बच्चे के दिसंबर में आने की उम्मीद बताई गई थी. फिलहाल, कपल ने घर में आए नन्हे मेहमान की खुशखबरी दे दी है. बवेजा परिवार में खुशी का माहौल है. हालांकि कपल की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

एक साल के अंदर कपल ने दी खुशखबरी
दिसंबर 2020 में हरमन बवेजा और साशा रामचंदानी ने चंडीगढ़ में सगाई की थी. एक तरफ हरमन जहां एक्टर रहे हैं, वहीं पेशे से साशा एक पोषण हेल्थ कोच हैं. वह बेटर बैलेंस्ड सेल्फ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जो एक हेल्थ एंड वेलनेस पेज है. हरमन बवेजा और साशा रामचंदानी ने कोलकाता में मएक निजी समारोह में शादी में शादी की थी. हरमन और साशा की शादी सिख रीति से 21 मार्च 2021 को हुई थी. एक साल के अंदर ही कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दे दी है. 


ऐसा रहा हरमन बावेजा का एक्टिंग करियर
हरमन बवेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ लव स्टोरी 2050 (2008) से अभिनय की शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. इसके बाद हरमन ने प्रियंका के साथ विक्ट्री, ढिश्कियाओं और आशुतोष गोवारिकर की ‘व्हाट्स योर राशी’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन सफलता नहीं मिली. हरमन बावेजा को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के हमशक्ल  के रूप में पॉपुलैरिटी मिली थी. 

यह भी पढ़ें- Gauhar Khan Pregnancy: कब अपने पहले बेबी को जन्म देंगी गौहर खान, सामने आया एक्ट्रेस का डिलीवरी मंथ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button